दिव्यांग बच्चों का हुनर
सूरजकुंड मेले में जहां हर कोई अपनी प्रतिभा दिखा रहा है. वहीं दिव्यांग बच्चे भी किसी से कम नहीं है और वो भी मेले में अपने हुनर से लोगों को लुभा रहे हैं. सूरजकुंड मेले में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की तरफ से दिव्यांग बच्चों के हाथों से बने सामान की प्रदर्शनी लगाई गई जो मेले में आने वाले लोगों को बेहद पसंद आ रही है.
बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा
दिव्यांग बच्चों ने घर की साज-सज्जा के सामान, खुशबू वाली कैंडल्स, स्कूल बैग के साथ कई तरह के सामान बनाए जो प्रदर्शनी में लगाए गए. वहीं इस प्रदर्शनी को लेकर बाल भवन अधिकारी सुरेंद्र खत्री का कहना है कि, इस प्रदर्शनी के जरिए बच्चों का हुनर जनता तक पहुंचेगा और इन्हें आगे बढ़ने की ताकत भी मिलेगी. जिससे इन बच्चों का आने वाला भविष्य और भी बेहतर होगा.