फरीदाबाद: देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद बहादुरगढ़ पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है.
पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़
दरअसल यह बदमाश बहादुरगढ़ के आसौदा गांव में दो लोगों को गोली मार कर भाग रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी. कड़ी मशक्कत के बाद बहादुरगढ़ पुलिस ने दो बदमाशों को काबू किया.
पुलिस ने जिंदा कारतूस किए बरामद
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी और भी गिरफ्तारी होनी बाकी है.