ETV Bharat / state

फरीदाबाद: कोविड-19 के प्रबंधों को लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य कमेटी की बैठक

फरीदाबाद में आयोजित एक बैठक में विधायक सीमा त्रिखा ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रबंधों की जानकारी ली. साथ ही पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 8:11 PM IST

Education and Health Committee meeting
Education and Health Committee meeting

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा की ओर से शिक्षा, तकनीकी और वोकेशन शिक्षा के लिए गठित कमेटी की चेयरपर्सन विधायक सीमा त्रिखा ने जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में चेयरपर्सन ने कोविड-19 के तहत किए जा रहे विकास कार्यों और प्रबंधों की समीक्षा की.

कमेटी की चेयरपर्सन सीमा त्रिखा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में शहर के अनेक लोग कोरोना वॉरियर बनकर सामने आए और जरूरतमंदों की मदद की. जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि सभी लोग बहुत ही जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं. वहीं इस जंग में जिले की अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं ऐसी थी, जो खुद आगे आई और कहा कि इस जंग में हम आपके साथ हैं.

कोविड-19 के प्रबंधों को लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य कमेटी की बैठक, देखें वीडियो

सीमा त्रिखा ने कहा कि ऐसी संस्थाओं ने कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान के लिए किए जा रहे सर्वे में सहयोग किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी सावधानियों, हेल्पलाइन नंबरों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान करने वाले लोगों का एंटी बॉडीज का भी टेस्ट किया जाए. प्लाज्मा डोनेट करने वाला व्यक्ति सरकारी व्यवस्था के माध्यम से ही डोनेट करे. अगर इस मामले में किसी को ब्लैकमेल किया जा रहा है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.

'स्लम एरिया में जरूरी सुविधाओं की कमी न हो'

कमेटी के सदस्य होडल से विधायक जगदीश नायर ने कहा कि शहर के स्लम एरिया या बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष निगरानी रखें. उन्होंने जिले में मरीजों और बेड संख्या और हेल्पलाइन सर्विसिज के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली.

बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन ने फरीदाबाद में 10 हजार बेड की सुविधा करने की तैयारी कर ली है. अब जरूरत के अनुसार इन बेडों की संख्या बढ़ा दी जाएगी. इस समय जिला प्रशासन के पास 2 हजार बेड की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन अब तक केवल 700 बेड के करीब ही प्रयोग में लाए जा सके हैं. जिले में मृत्यु दर में कमी आई है और डबलिंग रेट भी अधिक दिनों में हो रहा है.

ये भी पढ़ें- 'गठबंधन सरकार ने नहीं सोचा जनता का हित, कोरोना काल में भी किए घोटाले'

बैठक में ये बताया कि भारत सरकार द्वारा देश से 20 शहरों में करवाए गए सर्वे में पाया था कि सोशल मीडिया के माध्यम से फरीदाबाद प्रशासन की ओर से 83 प्रतिशत समास्याओं का निवारण किया गया. जिला उपायुक्त ने बताया कि फरीदाबाद में बड़ी मात्रा में जनसंख्या स्लम एरिया में रह रही है. इसके बावजूद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शहर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं में मिलकर बहुत अच्छा कार्य किया है और अधिक से अधिक लोगों तक राहत पहुंचाने का काम किया गया है.

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा की ओर से शिक्षा, तकनीकी और वोकेशन शिक्षा के लिए गठित कमेटी की चेयरपर्सन विधायक सीमा त्रिखा ने जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में चेयरपर्सन ने कोविड-19 के तहत किए जा रहे विकास कार्यों और प्रबंधों की समीक्षा की.

कमेटी की चेयरपर्सन सीमा त्रिखा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में शहर के अनेक लोग कोरोना वॉरियर बनकर सामने आए और जरूरतमंदों की मदद की. जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि सभी लोग बहुत ही जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं. वहीं इस जंग में जिले की अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं ऐसी थी, जो खुद आगे आई और कहा कि इस जंग में हम आपके साथ हैं.

कोविड-19 के प्रबंधों को लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य कमेटी की बैठक, देखें वीडियो

सीमा त्रिखा ने कहा कि ऐसी संस्थाओं ने कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान के लिए किए जा रहे सर्वे में सहयोग किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी सावधानियों, हेल्पलाइन नंबरों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान करने वाले लोगों का एंटी बॉडीज का भी टेस्ट किया जाए. प्लाज्मा डोनेट करने वाला व्यक्ति सरकारी व्यवस्था के माध्यम से ही डोनेट करे. अगर इस मामले में किसी को ब्लैकमेल किया जा रहा है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.

'स्लम एरिया में जरूरी सुविधाओं की कमी न हो'

कमेटी के सदस्य होडल से विधायक जगदीश नायर ने कहा कि शहर के स्लम एरिया या बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष निगरानी रखें. उन्होंने जिले में मरीजों और बेड संख्या और हेल्पलाइन सर्विसिज के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली.

बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन ने फरीदाबाद में 10 हजार बेड की सुविधा करने की तैयारी कर ली है. अब जरूरत के अनुसार इन बेडों की संख्या बढ़ा दी जाएगी. इस समय जिला प्रशासन के पास 2 हजार बेड की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन अब तक केवल 700 बेड के करीब ही प्रयोग में लाए जा सके हैं. जिले में मृत्यु दर में कमी आई है और डबलिंग रेट भी अधिक दिनों में हो रहा है.

ये भी पढ़ें- 'गठबंधन सरकार ने नहीं सोचा जनता का हित, कोरोना काल में भी किए घोटाले'

बैठक में ये बताया कि भारत सरकार द्वारा देश से 20 शहरों में करवाए गए सर्वे में पाया था कि सोशल मीडिया के माध्यम से फरीदाबाद प्रशासन की ओर से 83 प्रतिशत समास्याओं का निवारण किया गया. जिला उपायुक्त ने बताया कि फरीदाबाद में बड़ी मात्रा में जनसंख्या स्लम एरिया में रह रही है. इसके बावजूद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शहर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं में मिलकर बहुत अच्छा कार्य किया है और अधिक से अधिक लोगों तक राहत पहुंचाने का काम किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.