फरीदाबाद: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) आज फरीदाबाद दौरे पर आ रहे हैं. दुष्यंत चौटाला जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में शामिल होंगे. इस मीटिंग में शामिल होने पर दुष्यंत चौटाला का किसान विरोध ना करें इसका पूरा ध्यान प्रशासन रख रहा है. प्रशासन ने दुष्यंत चौटाला के दौरे को ध्यान में रखते हुए थ्री लेयर सुरक्षा का इंतजाम किया है.
बता दें उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद स्थित हुडा कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और यहीं पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन होगा. पुलिस को अंदेशा है कि किसान आंदोलन के चलते दुष्यंत चौटाला का यहां विरोध हो सकता है, ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं.
ये भी पढे़ं- करनाल में शिक्षा मंत्री का विरोध करने पर किसानों को लिया गया हिरासत में
पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर दुष्यंत चौटाला की बैठक में शामिल होने वाले लोगों की सूची तैयार की है. लिस्ट में जिन जिनका नाम होगा उन्हीं लोगों को बैठक में जाने दिया. ये भी बता दें कि जिस इलाके में ये बैठक होनी है वहां आसपास आम लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. हर तरफ सिर्फ पुलिसकर्मी हैं.
गौरतलब है कि हरियाणा में किसानों ने बीजेपी और जेजेपी नेताओं के विरोध का ऐलान किया हुआ है. किसानों का साफ कहना है कि कहीं भी बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा, और अगर कार्यक्रम हुआ तो वो इनका पुरजोर विरोध करेंगे. देखने वाली बात होगी कि क्या आज फरीदाबाद में किसान दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंचते हैं या नहीं.
ये भी पढे़ं- सरकार कार्यक्रम करके देख ले, अगर किसान घेरने नहीं आए तो हम समझ लेंगे कि आंदोलन हमारे हाथ से निकल गया-चढूनी