फरीदाबाद: कोयले की कमी के कारण देश में बिजली संकट गहराने का खतरा बढ़ता जा रहा है. हालात ये हैं कि 5 अक्टूबर तक कोयले से चलने वाले 135 पावर प्लांट में से 106 क्रिटिकल या सुपरक्रिटिकल स्टेज में थे. वहीं बिजली मंत्री आरके सिंह ने दावा किया है कि कोयले की घरेलू आपूर्ति पर्याप्त है. देश में पावर प्लांट के पास औसतन 4 दिन के लिए कोयले का स्टॉक है. केंद्र सरकार सुनिश्चित कर रही है कि जहां भी जरूरी है, कोयला पहुंचे.
कोयले की आपूर्ति पर जब हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala on Coal shortage) से सवाल किया तो उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में अगले 22 दिनों का कोयला पर्याप्त रूप से मौजूद है. देशभर में मानसून खत्म भी हो चुका है. लिहाजा कोयले का फ्लो अगले 10-12 दिनों में सामान्य हो जाएगा. दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala Deputy Chief Minister Haryana) ने दावा किया हरियाणा में ना कोयले की कोई किल्लत है और ना ही बिजली आपूर्ति की कोई समस्या. उन्होंने कहा कि कोयले की वजह से हरियाणा में किसी प्रकार की कोई परेशानी (Power Crisis In Haryana) नहीं होगी.
ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर भी दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हर पार्टी चुनाव में अपनी जीत का दावा कर रही है, लेकिन जीत तो उसी की होगी जिसने लोगों के लिए काम किया है. दुष्यंत ने दावा किया कि ऐलनाबाद की जनता गठबंधन के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताएगी. किसान आंदोलन पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध करना हर किसी का अधिकार है, लेकिन विरोध की आड़ में अराजकता को बढ़ावा देना पूरी तरह से गलत है.
ये भी पढ़ें- कोयले की कमी से बंद होने लगे थर्मल पावर स्टेशन, जानिए किन राज्यों में संकट गहराया
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार रास्ता खुलवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रख चुकी है. अब आगे की प्रक्रिया तैयार की जा रही है. बता दें कि हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को जिले में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक (Grievance Committee meeting in Faridabad) की. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर उनका निपटारा किया. ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कुल 17 शिकायतों को रखा गया. जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया, बाकी शिकायतों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.