फतेहाबाद: डीएसपी चंद्रपाल सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. उनके गांव झलनिया में बिश्नोई समाज की प्रथा के अनुसार मिट्टी दी गई. इस दौरान फतेहाबाद के विधायक दुडाराम, एसपी आस्था मोदी समेत पुलिस प्रशासन मौजूद रहा. डीएसपी को सशस्त्र पुलिस ने शस्त्र झुकाकर सलामी ली. बता दें कि अग्रोहा के पास सड़क हादसे में डीएसपी चंद्रपाल की मौत हो गई थी. किसी कार ने साइकिल सवार डीएसपी चंद्रपाल को टक्कर मार दी थी.
जिससे उनकी मौत हो गई. फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी ने कहा कि जिस कार ने डीएसपी की साइकिल को टक्र मारी है. उसे बरामद कर लिया गया है. उन्हों ने बताया कि कार चालक की तलाश की जारी है. मामले की हर एंगल से तफ्तीश की जा रही है. बता दें कि अग्रोहा के पास सड़क हादसे में फतेहाबाद के डीएसपी चंद्रपाल सिंह की मौत हो गई थी. उनके झलनिया गांव में बिश्नोई प्रथा के अनुसार उन्हें मिट्टी दी गई.
इस दौरान सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा उन्हें शस्त्र झुका कर सलामी दी गई. डीएसपी चंद्रपाल बीती शाम फतेहाबाद पुलिस लाइन से साइकिलिंग करते हुए हिसार की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वो अग्रोहा के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही वैगनआर कार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उनका निधन हो गया था. सूचना मिलने पर फतेहाबाद से एसपी आस्था मोदी सहित सभी डीएसपी व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- पति पत्नी के झगड़े को शांत कराने आया मकान मालिक, किरायेदार ने दांतों से काटी उंगली
बाद में पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार की तलाश शुरू कर दी थी. डीएसपी चंद्रपाल को टक्कर मारने वाली कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. कार साबरवास क्षेत्र में लावारिस हालत में खड़ी मिली. पुलिस ने कार को जब्त कर कार के मालिक की तलाश शुरू कर दी है. कार पर राजस्थान का नंबर लगा है. जिससे माना जा रहा है कि कार राजस्थान क्षेत्र की है और कार का फ्रंट हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है.