फरीदाबाद: फरीदाबाद में इन दिनों नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. जिले में आए दिन किसी न किसी नशा तस्कर की अवैध संपत्ति को पुलिस द्वारा पीला पंजा चलाकर ध्वस्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को फरीदाबाद पुलिस थाना सूरजकुंड एरिया में नशा तस्कर अमरनाथ द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को ध्वस्त किया गया. अमरनाथ की पत्नी के खिलाफ भी नशा तस्करी के 2 मुकदमें दर्ज हैं.
जानकारी के अनुसार नशा तस्करी का आरोपी अमरनाथ मूलतः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में श्रीनगर गांव का रहने वाला है. वह फरीदाबाद में पिछले 10 सालों से रहकर यहां नशा तस्करी कर रहा था. अमरनाथ पर फरीदाबाद में नशा तस्करी के 10 मुकदमें दर्ज हैं. जिसमें 5 मुकदमे अवैध शराब तस्करी व 5 मुकदमे गांजा तस्करी के हैं. फिलहाल नशा तस्करी के मुकदमे में आरोपी पिछले 6 महीने से जेल में बंद है.
पढ़ें : रेवाड़ी में नशा तस्कर की अवैध प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने ध्वस्त की इमारत
आरोपी अमरनाथ ने नशा तस्करी से अंखीर गावं की देह शामलात की जमीन पर पक्की ईंटों की 9 अवैध संपत्ति बना रखी थी. इनमें 4 दुकानें और 5 रिहायशी मकान शामिल हैं, जहां से गांजा तस्कर अमरनाथ नशा तस्करी का काम करता था. पुलिस और फरीदाबाद नगर निगम की टीमों ने मिलकर आरोपी द्वारा बनाई गई अवैध झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने 10 अन्य झुग्गियों को भी ध्वस्त कर दिया, जिन्हें एमसीएफ की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाया गया था.
डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है और इसी कड़ी में आज अमरनाथ द्वारा नशा तस्करी से की गई अर्जित संपत्ति से बनाई गई प्रॉपर्टी को ध्वस्त किया गया है. अमरनाथ के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज हैं. अमरनाथ फिलहाल जेल में है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में नशा तस्करी से कोई भी नशा तस्कर प्रॉपर्टी अर्जित करता है तो उस प्रॉपर्टी को ध्वस्त किया जाएगा.
पढ़ें : नूंह में अवैध ईंट भट्टों पर सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई, भट्टा संचालक पर केस दर्ज
पुलिस ने पहले बड़े नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की थी और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. फरीदाबाद में नशा तस्कर की प्रोपर्टी ध्वस्त करने पहुंची टीम का नेतृत्व एनआईटी डीसीपी नरेंद्र कादयान ने किया. इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश तथा एसडीओ सुमेर सिंह के साथ फरीदाबाद सूरजकुंड पुलिस थाना के एसएचओ बलराज भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. जिसके कारण पुलिस टीम को किसी तरह का विरोध का सामना नहीं करना पड़ा.