ETV Bharat / state

Diwali Mela in Faridabad: अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला प्रांगण में पहली बार दिवाली मेले का आयोजन, लगाए जाएंगे 300 स्टॉल - सूरजकुंड मेला परिसर

Diwali Mela in Faridabad पहली बार सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले के प्रांगण में दिवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस बार मेला ग्राउंड को पूरी तरह से दीपों से सजाया जाएगा. दिवाली मेला को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. दिवाली मेला में क्या कुछ खास रहने वाला है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....(Haryana Tourism Department International Surajkund Mela Faridabad diwali theme Surajkund Mela Ground)

Diwali Mela in Faridabad Surajkund Mela Ground
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला प्रांगण में दिवाली मेले का आयोजन
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 23, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Oct 23, 2023, 9:21 AM IST

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला परिसर में दिवाली मेले का आयोजन

फरीदाबाद: 3 नवंबर से 10 नवंबर तक अरावली की वादियों में बसा सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले के प्रांगण में दिवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है. पहली बार सूरजकुंड मेला परिसर में दिवाली मेला होने जा रहा है. हर साल यहां पर फरवरी महीने में अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-विदेश के कलाकार शामिल होते हैं. उसके बाद मेला ग्राउंड खाली रहता है. यही वजह है कि इस ग्राउंड में अब दिवाली मेले का भी आयोजन किया जा रहा है.

मेले में लगाए जाएंगे 300 स्टॉल: दिवाली मेले की बात करें तो मेले को पूरी तरह दीपों से सजाया जाएगा इसके अलावा मेले में छोटे बच्चों के लिए झूले का भी प्रबंध किया गया है. वहीं, स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आप लुत्फ उठा सकेंगे. मेले के दौरान हरियाणा टूरिज्म द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. मेले को खास बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है. इस मेले में 300 के करीब स्टॉल लगाए जाएंगे. इस मेले में देश भर के कलाकार अपना हुनर दिखा पाएंगे. इसके अलावा इस मेले में आतिशबाजी भी होगी, लेकिन ग्रीन पटाखे का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि इस मेले को पूरी तरह से दिवाली की थीम के तहत किया जा रहा है.

Diwali Mela in Faridabad Surajkund Mela Ground
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला प्रांगण में 3 से 10 नवंबर तक दिवाली मेले का आयोजन

3 से 10 नवंबर तक चलेगा दिवाली मेला: पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिंह ने कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर पहचान दिला चुका सूरजकुंड मेला परिसर में इस बार पहली दिवाली मेला लगने जा रहा है. मेले को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. यह मेला 3 नवंबर से शुरू होगा और 10 नवंबर तक चलेगा. मेले की तैयारी को लेकर उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की है. उन्होंने कहा कि मेले का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले से छोटा रहने वाला है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में उत्साह नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: Dussehra 2023: जानिए कब है दशहरा और पूजा विधि, विजयदशमी के दिन इस पक्षी के दर्शन मात्र से संवर जाती है किस्मत!

मेले के लिए ₹30 की एंट्री टिकट: हरियाणा टूरिज्म डिपार्मेंट इस मेले को बहुत ही भव्य और आकर्षक बनाने की तैयारी में जुट गया है. एमडी सिंह ने कहा कि इस मेले के लिए ₹30 की एंट्री टिकट रखी गई है. इसके अलावा 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एंट्री और पार्किंग फ्री है. वहीं, स्कूली विद्यार्थी भी अपना स्कूल का पहचान पत्र दिखाकर एंट्री कर सकते हैं. इसके अलावा पत्रकार भी अपना पहचान पत्र दिखाकर मेले में एंट्री कर सकेंगे और मेले को कवर कर सकेंगे. एमडी सिंह ने बताया कि मेले की थीम पूरी तरह से दिवाली से संबंधित है. मेले को लेकर प्रांगण में स्वास्थ्य सेवाएं, सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, फायर सेफ्टी के अलावा सुरक्षा के तमाम उपकरणों पर भी ध्यान दिया गया है.

Diwali Mela in Faridabad Surajkund Mela Ground
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला प्रांगण में दिवाली मेले का आयोजन

सूरजकुंड इंटरनेशनल मेले पहली बार दिवाली मेला: बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि सूरजकुंड इंटरनेशनल मेले के बाद यहां पर किसी भी तरह से मेले का आयोजन नहीं किया जाता है और यह ग्राउंड खाली रहता है. इसी के मद्देनजर में उन्होंने कहा कि इस साल से हर साल दिवाली मिलेगा आयोजन किया जाएगा और इसी के तहत अब इस मेले का आयोजन पहली बार होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: How to Get Kinnar Bhatta Benefits: किन्नरों को भत्ता दे रही हरियाणा सरकार, जानिए आपको कैसे मिलेगा फायदा ?

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला परिसर में दिवाली मेले का आयोजन

फरीदाबाद: 3 नवंबर से 10 नवंबर तक अरावली की वादियों में बसा सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले के प्रांगण में दिवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है. पहली बार सूरजकुंड मेला परिसर में दिवाली मेला होने जा रहा है. हर साल यहां पर फरवरी महीने में अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-विदेश के कलाकार शामिल होते हैं. उसके बाद मेला ग्राउंड खाली रहता है. यही वजह है कि इस ग्राउंड में अब दिवाली मेले का भी आयोजन किया जा रहा है.

मेले में लगाए जाएंगे 300 स्टॉल: दिवाली मेले की बात करें तो मेले को पूरी तरह दीपों से सजाया जाएगा इसके अलावा मेले में छोटे बच्चों के लिए झूले का भी प्रबंध किया गया है. वहीं, स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आप लुत्फ उठा सकेंगे. मेले के दौरान हरियाणा टूरिज्म द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. मेले को खास बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है. इस मेले में 300 के करीब स्टॉल लगाए जाएंगे. इस मेले में देश भर के कलाकार अपना हुनर दिखा पाएंगे. इसके अलावा इस मेले में आतिशबाजी भी होगी, लेकिन ग्रीन पटाखे का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि इस मेले को पूरी तरह से दिवाली की थीम के तहत किया जा रहा है.

Diwali Mela in Faridabad Surajkund Mela Ground
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला प्रांगण में 3 से 10 नवंबर तक दिवाली मेले का आयोजन

3 से 10 नवंबर तक चलेगा दिवाली मेला: पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिंह ने कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर पहचान दिला चुका सूरजकुंड मेला परिसर में इस बार पहली दिवाली मेला लगने जा रहा है. मेले को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. यह मेला 3 नवंबर से शुरू होगा और 10 नवंबर तक चलेगा. मेले की तैयारी को लेकर उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की है. उन्होंने कहा कि मेले का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले से छोटा रहने वाला है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में उत्साह नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: Dussehra 2023: जानिए कब है दशहरा और पूजा विधि, विजयदशमी के दिन इस पक्षी के दर्शन मात्र से संवर जाती है किस्मत!

मेले के लिए ₹30 की एंट्री टिकट: हरियाणा टूरिज्म डिपार्मेंट इस मेले को बहुत ही भव्य और आकर्षक बनाने की तैयारी में जुट गया है. एमडी सिंह ने कहा कि इस मेले के लिए ₹30 की एंट्री टिकट रखी गई है. इसके अलावा 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एंट्री और पार्किंग फ्री है. वहीं, स्कूली विद्यार्थी भी अपना स्कूल का पहचान पत्र दिखाकर एंट्री कर सकते हैं. इसके अलावा पत्रकार भी अपना पहचान पत्र दिखाकर मेले में एंट्री कर सकेंगे और मेले को कवर कर सकेंगे. एमडी सिंह ने बताया कि मेले की थीम पूरी तरह से दिवाली से संबंधित है. मेले को लेकर प्रांगण में स्वास्थ्य सेवाएं, सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, फायर सेफ्टी के अलावा सुरक्षा के तमाम उपकरणों पर भी ध्यान दिया गया है.

Diwali Mela in Faridabad Surajkund Mela Ground
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला प्रांगण में दिवाली मेले का आयोजन

सूरजकुंड इंटरनेशनल मेले पहली बार दिवाली मेला: बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि सूरजकुंड इंटरनेशनल मेले के बाद यहां पर किसी भी तरह से मेले का आयोजन नहीं किया जाता है और यह ग्राउंड खाली रहता है. इसी के मद्देनजर में उन्होंने कहा कि इस साल से हर साल दिवाली मिलेगा आयोजन किया जाएगा और इसी के तहत अब इस मेले का आयोजन पहली बार होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: How to Get Kinnar Bhatta Benefits: किन्नरों को भत्ता दे रही हरियाणा सरकार, जानिए आपको कैसे मिलेगा फायदा ?

Last Updated : Oct 23, 2023, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.