फरीदाबाद: उपायुक्त यशपाल सिंह ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में चल रहे सरल केंद्र और आधार केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही उन्होंने सरल केंद्रों में आने वाले लोगों से बातचीत कर प्रतिक्रिया भी जानी.
उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि उनका मकसद लोगों को सरकारी सुविधाओं का आसानी के साथ फायदा पहुंचाना है और निरीक्षण कर उन्होंने ये जानने की कोशिश की है कि इन केंद्रों में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी के बिना सरकारी सुविधाओं का कितना लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़िए: दिल्ली हिंसा मामला: हरियाणा के मंत्री रंजीत चौटाला बोले, दंगे होते रहते हैं
केंद्र पर मौजूद लोगों से ली प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि केंद्र में काम करने वाले कर्मचारियों को पब्लिक के साथ सरलता से पेश आने और जल्द से जल्द उनका काम निपटाने की जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आम जनता यहां अपना काम कराने की उम्मीद से आती है, इसलिए उनका काम हो जाए ये ही हमारी कोशिश होनी चाहिए.