फरीदाबाद: यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच शनिवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने खुद ट्रैक्टर चलाकर मंझावली इलाके में बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लिया है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में फरीदाबाद और पलवल में यमुना का जलस्तर बढ़ा है. उन्होंने कहा की 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. जिनमें फरीदाबाद के 6 गांव और पलवल के 10 गांव भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: flood in Haryana: हरियाणा ने केंद्र से मांगी परमानेंट एनडीआरएफ बटालियन, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लिखा पत्र
डिप्टी सीएम ने कहा कि लगभग ढाई लाख एकड़ फसल पानी के अंदर है. उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में 24 लोगों की जान गई है. जिन्हें ₹4 लाख के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पानी की धारा को कोई नहीं बदल सकता. इस आपदा के मौके पर एक दूसरे के साथ खड़े होना चाहिए. हमारी जिम्मेदारी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रखा जा सके.
-
फरीदाबाद में मोहना, मंझावली व आसपास के लगभग 6-7 गांवों में बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लिया। यहां पानी का स्तर कम हो रहा है। हमारा प्राथमिक लक्ष्य जान एवम पशुधन की रक्षा करना है जिसके लिए हमारी टीमें काम कर रही हैं। पानी बहाव के कम होने से राहत कार्यों में तेज़ी आयेगी। pic.twitter.com/lNDMJt0Khh
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">फरीदाबाद में मोहना, मंझावली व आसपास के लगभग 6-7 गांवों में बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लिया। यहां पानी का स्तर कम हो रहा है। हमारा प्राथमिक लक्ष्य जान एवम पशुधन की रक्षा करना है जिसके लिए हमारी टीमें काम कर रही हैं। पानी बहाव के कम होने से राहत कार्यों में तेज़ी आयेगी। pic.twitter.com/lNDMJt0Khh
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 15, 2023फरीदाबाद में मोहना, मंझावली व आसपास के लगभग 6-7 गांवों में बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लिया। यहां पानी का स्तर कम हो रहा है। हमारा प्राथमिक लक्ष्य जान एवम पशुधन की रक्षा करना है जिसके लिए हमारी टीमें काम कर रही हैं। पानी बहाव के कम होने से राहत कार्यों में तेज़ी आयेगी। pic.twitter.com/lNDMJt0Khh
— Dushyant Chautala (@Dchautala) July 15, 2023
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर वो राजनीति करना चाहे तो कह सकते है कि पलवल और फरीदाबाद को डुबाने का काम दिल्ली ने किया है. उन्होंने कहा कि 1978 के यमुना का जलस्तर कितना बढ़ा है. यह प्राकृतिक आपदा है और इसमें सबको मिलकर मुकाबला करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक नई पॉलिसी बनाई है जिसके तहत लोगों के घर, पशु, फसलों का नुकसान होने पर उन्हें उसकी गाइडलाइन के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा.
इस मामले में जब मंझावली के बाढ़ पीड़ित लोगों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आने की सूचना ही नहीं दी गई थी. उन्होंने बताया की डिप्टी सीएम बाढ़ प्रभावित इलाके में आए और दौरा करने के बाद उनसे बिना मिले ही वापस लौट गए. वहीं, बाढ़ पीड़ित लोगों के मुताबिक अचानक से 2 दिन पहले उनके घरों में 3:00 बजे रात पानी आया और वह लोग अपनी जान बचाकर भागे. इस पानी के चलते उनके कई मकान पानी में समा गए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली CM केजरीवाल के बयान पर बोले दुष्यंत चौटाला, आरोप लगाने का नहीं मिलकर त्रासदी से निपटने का है समय