फरीदाबाद: जिले के मेन बाजार में एक व्यक्ति का शव का शव मिलने से सनसनी मच (Dead Body Found In Faridabad) गई. मृतक की पहचान अभी हो नहीं सकी है. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए शव को बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक का शव इमली के पेड़ वाली गली के पास सड़क पर पड़ा मिला. यह व्यक्ति लावारिस अवस्था में अग्रसेन पुलिस चौकी को मिला है.
पुलिस को इस मामले की सूचना छोले भटूरे की रेहड़ी लगाने वाले बाबू ने दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त करने पहुंची. प्रत्यक्षदर्शी बाबू की मानें तो आज सुबह उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति उनकी रेहडी के सामने मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. बाबू की माने तो मृतक के शरीर पर केवल एक चादर थी. फिलहाल पुलिस का मानना है कि मृतक की मौत रात को ठंड के कारण हुई है.
वहीं अग्रसेन पुलिस चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह की माने तो उन्हें सूचना मिली थी कि एक शख्स इमली के पेड़ वाली गली के पास पड़ा हुआ है. इसके बाद वे और उनके अधीनस्थ कर्मचारी वहां पर पहुंच गए. मृतक की जेब की तलाशी ली तो मृतक की जेब से ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके. राजेंद्र सिंह की माने तो ठंड के कारण उक्त व्यक्ति की मौत हुई है. उसकी उम्र करीब 50 साल है. पुलिस की माने तो पहचान के लिए शव को बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-पलवल: थानेदार ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, दो दिन पहले ही हुआ था ट्रांसफर
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP