फरीदाबाद: हरियाणा में साइबर ठगों का आतंक दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. फरीदाबाद पुलिस ने साइबर अपराध गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी अभी तक सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों को देवघर (झारखंड), लुधियाना, पंजाब और हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए 5 मोबाइल फोन, व 47 हजार कैश बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: Faridabad Cyber Crime: फर्जी वेबसाइट बनाकर CNG पंप लगाने के नाम पर ठगे 13 लाख रुपये, 4 आरोपी गिरफ्तार
एसीपी साइबर क्राइम अभिमन्यु ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दिलकश अंसारी, शमशाद नूरानी, सरफराज अंसारी, सूरज कुमार, गगन गिल और मुस्ताक आलम उर्फ अरमान का नाम शामिल है. पुलिस ने आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों ने सर्च इंजन गूगल पर बड़ी-बड़ी प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे Amazon, Flipkart, Snap Deal एवं Meesho इत्यादि के कस्टमर केयर में अपना फर्जी मोबाइल नंबर दर्ज किया हुआ था.
जानकारी के मुताबिक, यदि कोई कस्टमर गूगल से इन कंपनियों के कस्टमर केयर का नंबर सर्च करता था, तो उनको गूगल पर इन आरोपियों का फर्जी नंबर मिलता था. कस्टमर जैसे ही फर्जी नंबर पर कॉल करता था, तो आरोपी कस्टमर के मोबाइल में एनी डेस्क या फिर रैस्ट डेस्क एप्प डाउनलोड कराकर कस्टमर का बैंक खाता खाली कर देते थे. आरोपियों ने इसी धोखाधड़ी के चलते फरीदाबाद की एक कस्टमर को अपने जाल में फंसाया और 4 लाख 16 हजार रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद पीड़ित ने साइबर थाना एनआईटी में केस दर्ज कराया.
इस वारदात में शामिल आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि आरोपी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए निजी जानकारी हासिल करते हैं. जिसके बाद कस्टमर के बैंक खाते खाली कर लेते हैं. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कस्टमर केयर की जगह अपना नंबर डाला हुआ है. जिसके चलते आरोपी बड़ी ही आसानी से लोगों को अपना निशाना बनाते हैं. फरीदाबाद एसीपी का कहना है कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी. रिमांड के दौरान आरोपियों के साथियों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी. जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में साइबर चोरों ने एक व्यक्ति के खाते से निकाले 3 लाख 42 हजार रुपये