फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक के द्वारा चलाए गए सेफ सिटी अभियान का असर दिखने लगा है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि सेफ सिटी अभियान से अपराध में कमी आई है.
सेफ सिटी अभियान से फायदा: आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा सेफ सिटी अभियान की शुरुआत की गयी है. इसके तहत बड़ी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार साल 2023 में अब तक 523 मामले दर्ज कर 572 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों से 675 अवैध हथियार बरामद किया गया है. वहीं साल 2022 में 580 मामले दर्ज कर 632 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 954 अवैध हथियार बरामद किया गया, जिसमें जिसमें 3 देसी रिवाल्वर, 51 पिस्टल, 257 देसी कट्टे, 232 बटनदार चाकू शामिल है.
अपराधियों पर नजर: फरीदाबाद पुलिस के द्वारा आरोपियों पर नजर रखने के लिए ग्राम प्रहरियों को नियुक्त किया गया है. ग्राम प्रहरी द्वारा अपराधियों का डाटा तैयार किया गया है. नशा के कारोबार में शामिल व्यक्तियों पर भी निगाह रखी जा रही है ताकि नशीली पदार्थों के तस्करी पर काबू पाया जा सके. पुलिस आयुक्त के द्वारा सभी डीसीपी, एसीपी, क्राइम ब्रांच, एसएचओ और चौकी इंचार्ज की समय समय पर क्राइम रिव्यू मीटिंग में अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया जा रहा है. वरीय अधिकारी आपराधिक वारदातों पर खुद नजर बनाये हुए हैं. पुलिस की निरंतर पेट्रोलिंग पर जोर दिया जा रहा है. अपराधियों के सोशल पेज और सोशल मीडिया के एकाउंट को बंद कराया जा रहा है.
पुलिस की अपील: पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें. कहीं वे गैर कानूनी गतिविधियों में तो शामिल नहीं हो रहे हैं. कई बार युवा अपराधियों के बहकावे में आ जाते हैं और उनके चंगुल में फंस जाते हैं. कई बार युवा अपराधियों के सोशल मीडिया के एकाउंट पर लगे अवैध हथियारों के साथ फोटो से प्रभावित हो जाते हैं और अपराधियों जैसी हरकत करने की कोशिश करने लगते हैं. ऐसे में पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें.
ये भी पढ़ें: पुलिस जवान की फेसबुक ID हैक कर भांजे से 50 हजार की ठगी, हैरान कर देगा ठगी का तरीका
ये भी पढ़ें: ATM से पैसा निकालने वाले हो जाएं सावधान, ठगी का ये तरीका सुनकर उड़ जाएंगे होश