ETV Bharat / state

Surajkund Murder Case: सूरजकुंड में युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 3:57 PM IST

अनंगपुर सूरजकुंड में युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में 4 महीने से फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Surajkund murder case)

Crime Branch DLF arrested the accused in Surajkund murder case
सूरजकुंड में नौजवान लड़के की चाकू मारकर हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार.

फरीदाबाद: अनंगपुर सूरजकुंड में नौजवान लड़के की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.

वहीं, इस मामले में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अजय है और वह फरीदाबाद के अनंगपुर गांव का ही रहने वाला है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 3 नवंबर 2022 को गौरव को चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला करके निर्मम हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर सूरजकुंड थाने के एसएचओ बलराज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे था, जहां पर गौरव की खून से लथपथ डेड बॉडी पड़ी मिली थी. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया था. उसके बाद आरोपी को ढूंढने के लिए पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया, जिसके बाद दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, तीसरा आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपनी लोकेशन बार-बार बदलता रहा. इधर क्राइम ब्रांच और पुलिस तीसरे आरोपी को ढूंढने में लगी रही, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी.

आरोपी की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम जगह-जगह छापेमारी कर रहा थी. इसी बीच क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि इस मामले का तीसरा आरोपी नोएडा के दादरी में छुपा हुआ है. जैसे ही क्राइम ब्रांच को सूचना मिली क्राइम ब्रांच टीम यूपी के लिए निकल पड़ी और दादरी से तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. तीसरे आरोपी को अदालत में पेश कर मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: परीक्षा परिणाम में कंपार्टमेंट आने पर 22 साल के युवक ने की आत्महत्या, B फार्मेसी का था छात्र

फरीदाबाद: अनंगपुर सूरजकुंड में नौजवान लड़के की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.

वहीं, इस मामले में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अजय है और वह फरीदाबाद के अनंगपुर गांव का ही रहने वाला है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 3 नवंबर 2022 को गौरव को चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला करके निर्मम हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर सूरजकुंड थाने के एसएचओ बलराज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे था, जहां पर गौरव की खून से लथपथ डेड बॉडी पड़ी मिली थी. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया था. उसके बाद आरोपी को ढूंढने के लिए पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया, जिसके बाद दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, तीसरा आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपनी लोकेशन बार-बार बदलता रहा. इधर क्राइम ब्रांच और पुलिस तीसरे आरोपी को ढूंढने में लगी रही, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी.

आरोपी की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम जगह-जगह छापेमारी कर रहा थी. इसी बीच क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि इस मामले का तीसरा आरोपी नोएडा के दादरी में छुपा हुआ है. जैसे ही क्राइम ब्रांच को सूचना मिली क्राइम ब्रांच टीम यूपी के लिए निकल पड़ी और दादरी से तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. तीसरे आरोपी को अदालत में पेश कर मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: परीक्षा परिणाम में कंपार्टमेंट आने पर 22 साल के युवक ने की आत्महत्या, B फार्मेसी का था छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.