फरीदाबाद: हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना के मरीजों (corona patient in haryana) की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुरुग्राम और फरीदाबाद कोरोना के हॉटस्पॉट जिले बने हुए हैं. इस बीच फरीदाबाद में कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री हो चुकी है. मंगलवार को फरीदाबाद में ओमीक्रोन BA2 वैरिएंट (corona new variant in faridabad) के 3 मरीज मिले हैं.
नए वैरिएंट के मिलने के बाद फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 49 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद में नए वेरिएंट ओमीक्रोन बीए2 की भी एंट्री हो गई है. पूरे जिले में 73 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए थे. जहां से तीन नए वेरिएंट के मामले की पुष्टि हुई है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
फरीदाबाद के सीएमओ डॉक्टर विनय गुप्ता ने कहा है कि नए वेरिएंट के जो 3 मरीज मिले हैं उनको लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. तीनों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री को पता किया जा रहा है. इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन होने को कहा गया है. इसके अलावा सीएमओ ने सभी से कोरोना नियमों के पालन करने की अपील की है.
हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले साइबर सिटी गुरुग्राम और औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में हैं. गुरुग्राम में सोमवार को 397 और फरीदाबाद में 49 केस सामने आये. पूरे प्रदेश के ज्यादातर मामले इन्हीं दोनो जिलों से हैं. बढ़ते कोरोना केस और अब नए वैरिएंट मिलने से स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर अलर्ट मोड पर आ गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP