फरीदाबाद: दिल्ली एनसीआर में कोरोनावायरस लगातार पैर पसारता दिखाई दे रहा है. दीपावली के जाने के बाद भी इस वायरस के मामलों की संख्या तेजी से ऊपर बढ़ रही है. ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जब यह संख्या 500 और 600 से ऊपर नहीं जा रही है. जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है, आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग के सामने परेशानी खड़ी हो सकती है, इसीलिए स्वास्थ्य विभाग सभी लोगों को इसके प्रति सचेत करने के भरसक प्रयास कर रहा है.
फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद जिला में अब तक 34243 लोगों के सैंपल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें से 440 को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 3667 पॉजिटिव मरीजों को घर पर ही होम आइसोलेट किया गया है. जिला में अब तक इस वायरस से संक्रमित होने के बाद 29891 मरीज ठीक हो चुके हैं और उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
42,486 लोग हैं अंडर सर्विलांस
इस वायरस के चलते 285 मरीजों की मौत अब तक फरीदाबाद में हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब तक 1,60,020 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है. जिनमें से 1,17,534 लोगों को 28 दिन निगरानी में रखने का समय पूरा हो चुका है और बाकी 42,486 लोग अभी भी अंडर सर्विलांस हैं. सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 1,60,305 होम आइसोलेशन पर है.
87.2 प्रतिशत है रिकवरी रेट
अब तक फरीदाबाद में कुल 2,85,969 लोगों के सैंपल स्वास्थ विभाग के द्वारा लेकर इस सैंपल की जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 2,51,337 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 379 की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिला में कोरोना के केस का डबिंग रेट 77. 6 दिन वे रिकवरी रेट 87.2 प्रतिशत है.
दिल्ली एनसीआर के नजदीक होने के कारण फरीदाबाद में इन मामलों की संख्या तेजी के साथ ऊपर बढ़ रही है 24 लाख की आबादी वाले इस शहर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां मार्केट हो या पार्क हो सब जगह उड़ती दिखाई देती हैं और यही एक बड़ी वजह इन मामलों के बढ़ने की बन रही है और अगर इसी तरह से मामले बढ़ते रहे तो आने वाले समय में स्थिति और भी चिंताजनक हो सकती है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: स्कूल खोलने के सामने आए भयानक परिणाम, 78 छात्र मिले कोरोना संक्रमित