ETV Bharat / state

तेल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का हल्ला-बोल, फरीदाबाद में धरना प्रदर्शन - कांग्रेस प्रदर्शन लघु सचिवालय फरीदाबाद

देश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम के विरोध में कांग्रेस देशभर में धरना प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में फरीदाबाद में भी कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया.

congress protest in faridabad against price hike in petrol and diesel
तेल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का हल्लाबोल
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 12:44 PM IST

फरीदाबाद: तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस देशभर में बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. फरीदाबाद कांग्रेस ने भी लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए.

लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आज देश में मंदी की मार गरीब लोग झेल रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से गरीबों पर दोहरी मार पड़ रही है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. सरकार इन बढ़ी कीमतों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है और ट्रांसपोर्टर्स का पहिया पूरी तरह से जाम हो चुका है.

फरीदाबाद में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण दूसरी चीजें भी महंगी हो रही हैं, लेकिन बीजेपी नेता हैं जो अपने कार्यालयों में बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से कीमतें बढ़ती रही तो लोगों को वाहन घरों में खड़े करने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अंबानी के फायदा पहुंचाने के लिए सरकार तेल की कीमतें बढ़ा रही हैं.

बता दें कि धरना प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक ललित नागर, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक आनंद कौशिक समेत फरीदाबाद कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: लगातार तीसरे दिन 200 से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक, 64 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट

गौरतलब है कि देश में इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. 22वें दिन यानी रविवार को ये सिलसिला थम गया और दाम स्थिर रहे, लेकिन आज सोमवार को फिर पेट्रोल-डीजल और महंगा हो गया है. पिछले 23 दिनों में पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

फरीदाबाद: तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस देशभर में बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. फरीदाबाद कांग्रेस ने भी लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए.

लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आज देश में मंदी की मार गरीब लोग झेल रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत से गरीबों पर दोहरी मार पड़ रही है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. सरकार इन बढ़ी कीमतों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है और ट्रांसपोर्टर्स का पहिया पूरी तरह से जाम हो चुका है.

फरीदाबाद में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण दूसरी चीजें भी महंगी हो रही हैं, लेकिन बीजेपी नेता हैं जो अपने कार्यालयों में बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से कीमतें बढ़ती रही तो लोगों को वाहन घरों में खड़े करने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अंबानी के फायदा पहुंचाने के लिए सरकार तेल की कीमतें बढ़ा रही हैं.

बता दें कि धरना प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक ललित नागर, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक आनंद कौशिक समेत फरीदाबाद कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: लगातार तीसरे दिन 200 से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक, 64 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट

गौरतलब है कि देश में इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. 22वें दिन यानी रविवार को ये सिलसिला थम गया और दाम स्थिर रहे, लेकिन आज सोमवार को फिर पेट्रोल-डीजल और महंगा हो गया है. पिछले 23 दिनों में पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.