फरीदाबाद: ललित नागर का टिकट काटने के बाद फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अवतार सिंह भड़ाना को चुनावी मैदान में उतारा है. नागर की जगह भड़ाना को टिकट देने की वजह से कई कांग्रेसी नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं. रुठे नेताओं को मनाने और भड़ाना को समर्थन दिलाने के लिए कवायद जारी है.
फरीदाबाद में कांग्रेस नेताओं की बैठक
अवतार सिंह भड़ाना को समर्थन देने को लेकर फरीदाबाद में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें फरीदाबाद के सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.
ललित नागर की जगह मिला है टिकट
अवतार सिंह भड़ाना फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार है. इस सीट पर बीजेपी से मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर, जेजेपी-आप उम्मीदवार नवीन जयहिंद और इनेलो से महेश चौहान के बीच मुकाबला है. पहले कांग्रेस ने इस सीट पर ललित नागर का नाम फाइनल किया था, लेकिन नागर के नामांकन से सिर्फ एक दिन पहले टिकट अवतार सिंह भड़ाना की झोली में चला गया. भड़ाना हाल फिलहाल में ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं. ऐसे में अब अवतार सिंह भड़ाना समर्थन हासिल करने के लिए रुठे कांग्रेस नेताओं को भी मना रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने पलवल से कांग्रेस विधायक करण दलाल से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद दलाल ने भड़ाना का समर्थन करने का ऐलान किया था.