फरीदाबाद: कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा और कांग्रेस के नेता जगन डागर को पुलिस के द्वारा घर में नजरबंद रखा गया. पुलिस ने जब तक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद से निकल नहीं गए तब तक उनको घर में ही बंद रखा.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: दुष्यंत चौटाला से मुलाकात कर गरीब बच्चों के चेहरों पर आई खुशी
दरअसल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को फरीदाबाद के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग ली और वहीं शहर के उद्योगपतियों के साथ भी बैठक की.
किसान आंदोलन के चलते सरकार के नेताओं और मंत्रियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को विरोध का सामना ना करना पड़े. इसके लिए कांग्रेस के एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा और कांग्रेसी नेता जगन डागर को पुलिस द्वारा नजरबंद रखा गया.
ये भी पढ़ें: पंच ग्राम योजना के तहत केएमपी पर बनाए जाएंगे पांच शहर: दुष्यंत चौटाला
इन नेताओं के द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाने की योजना बनाई जा रही थी. जिसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने उनके घर पर ही डेरा डाल दिया.
कांग्रेसी नेता जगन डागर के निवास पर विधायक नीरज शर्मा को भी नजरबंद रखा गया. जब तक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद से वापस नहीं गए तब तक कांग्रेस नेताओं को नजर बंद रखा गया.