फरीदाबाद: अरावली की वादियों में बने सूरजकुंड परिसर में 34वां इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 1 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस मशहूर मेले को देखने के लिए दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं. शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सूरजकुंड मेले में पहुंचे. इस दौरान पार्टी के नेताओं की तरफ से फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया.
34वां इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला
मुख्यमंत्री फरीदाबाद के सूरजकुंड अधिकारियों के संग बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 1 फरवरी से फरीदाबाद के सूरजकुंड में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला पूरे विश्व में मशहूर है. इस बार मेले में 39 से ज्यादा देश भाग ले रहे हैं.
सीएम खट्टर ने की अधिकारियों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि इस बार मेले का शुभारंभ देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे जो कि उनके लिए बड़े ही गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेले के माध्यम से जहां लोगों को रोजगार मिलता है वहीं एक दूसरे देश के लोगों को एक दूसरे के कला कल्चर से सीखने का मौका मिलता है.
ये भी पढे़ं:- प्री बजट पर मुख्यमंत्री ने की बैंकर्स के साथ बैठक, कहा- हर बैंक 50 गांवों में खोले शाखाएं