फरीदाबाद: हरियाणा के विभिन्न जिलों में सीएम फ्लाइंग की टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. वहीं, फरीदाबाद के थाना आदर्श नगर एरिया में एक व्यक्ति फर्जी तरीके से डॉक्टर बनकर वहां के स्थानीय लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करके क्लीनिक चला रहा था. शिकायत मिलने पर जिस पर कार्रवाई करते हुए एक फर्जी डॉक्टर व फर्जी क्लीनिक का भंडाफोड़ किया.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि आदर्श नगर में एक फर्जी डॉक्टर काफी दिनों सालों से अपना क्लीनिक चला रहा है. जिसके बाद सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद और सिविल अस्पताल बल्लभगढ़ से एसएमओ डॉक्टर की संयुक्त टीम क्लीनिक पर पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान फर्जी डॉक्टर महेश चंद्र मरीजों को चेक करता हुआ पाया गया.
वहीं, इस दौरान क्लीनिक में करीब 10 से 12 मरीज इलाज के लिए बैठे हुए थे. इसके अलावा फर्जी डॉक्टर ने एक 10 साल के लड़के को ग्लूकोज लगाकर बेड पर लेटा रखा था. क्लीनिक में तीन कमरे नीचे और तीन कमरे ऊपर बने हुए थे, जिसमें एक कमरे में महेश चंद मरीजों को चेक करता था और बाकी दो कमरों में पेसेंट के लिए बेड लगा रखा था. क्लीनिक में मरीजों को एडमिट करने के लिए कुल 5 बेड रखे हुए थे.
छापेमारी के दौरान टीम ने पर महेश चंद से पूछताछ की और उसकी डॉक्टर की डिग्री मांगी, लेकिन फर्जी डॉक्टर के पास कोई भी वैध डिग्री नहीं थी और ना ही क्लीनिक रजिस्ट्रेशन पाया गया. छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम को काफी मात्रा में एलोपैथिक मेडिसिन, ग्लूकोज, इंजेक्शन और सर्जिकल आइटम बरामद हुआ जिसे कब्जा में लेकर एसएसओ बल्लभगढ़ की टीम द्वारा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है. शनिवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने फर्जी डॉक्टर को उसके फर्जी क्लीनिक से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल सीएम फ्लाइंग की टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद केंद्रीय सहकारी बैंक में सीएम फ्लाइंग की रेड, CCTV कैमरों की खरीद में लाखों के घोटाले की आशंका