फरीदाबाद: शहर में पिछले काफी लंबे समय से सिटी बस सेवा को शुरू करने को लेकर प्लानिंग की जा रही थी और अब सिटी बस सेवा को बल्लभगढ़ बस डिपो से शुरू कर दिया गया है.
शुरुआत में सिटी बस सेवा के लिए 12 बसें चलाई जा रही हैं जो फरीदाबाद के अलग-अलग सेक्टरों खासतौर से नहर पार इलाके को फरीदाबाद से जोड़ने का काम करेंगी और आगे आने वाले समय में इस बेड़े में 40 बसों को और शामिल किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ में लग सकता है नाइट कर्फ्यू, हो सकते हैं बॉर्डर सील
इस खास मौके पर पहुंची कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और एक लंबे समय के इंतजार के बाद लोगों को सिटी बस सेवा की सौगात मिली है. उन्होंने कहा कि इससे अलग-अलग सेक्टरों से आने वाले लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों अचानक बढ़ने लगे कोरोना के मामले? चंडीगढ़ PGI के निदेशक से जानिए