फरीदाबाद: हरियाणा में करीब 10 लाख चिरायु हेल्थ कार्ड वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी कार्यक्रम के तहत शनिवार को हेल्थ कार्ड वितरित किये गये. इस दौरान सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रत्येक जिले से जुड़े और संबोधित किया. फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सिविल अस्पताल और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में हेल्थ कार्ड (Chirayu health cards distributed in Faridabad) वितरित किए.
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार की योजनाएं अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही हैं. आम और गरीब व्यक्ति को भी इन सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को प्रदेश सरकार ने करीब 10 लाख चिरायु कार्ड पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर वितरित किए हैं. इससे 1 लाख 80 हजार रुपए से कम वार्षिक आय वाले लोगों को भी चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा.
पढ़ें: चिरायु हरियाणा योजना: नई सर्वे लिस्ट में शामिल लोगों को बांटे गये आयुष्मान कार्ड
इस कार्ड के माध्यम से लोग 5 लाख तक का इलाज मुफ्त करवा सकेंगे. वही कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से अब गरीब आदमी भी उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकेगा. इस दौरान बल्लभगढ़ के डिप्टी सिविल सर्जन मान सिंह ने कहा कि सरकार की यह बहुत बड़ी योजना है, जो गरीबों को इलाज में मदद करेगी. वे उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकेंगे. इस अवसर पर स्थानीय लोगों और लाभार्थियों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब उन्हें 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में मिल सकेगा.
पढ़ें: हरियाणा सरकार ने बढ़ाया आयुष्मान योजना का दायरा, लाभार्थियों को मिलेगा 5 लाख तक फ्री इलाज