फरीदाबाद: हरियाणा की इंडस्ट्रियल सिटी कहे जाने वाले फरीदाबाद में जगह-जगह खुले पड़े सीवर लोगों की मौत का सबब बन रहे हैं. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब इनके चलते कोई दुर्घटना नहीं होती हो. कई लोग इन मैनहोल में गिर कर अपनी जान तक गंवा चुके हैं. ताजा मामला फरीदाबाद के एनआईटी-5 से सामने आया है. यहां पांच साल का एक बच्चा खेलते-खलते खुले पड़े मैनहोल मे गिर (faridabad child fell in manhole cctv video) गया. गनीमत रही कि बच्चे को मैनहोल में गिरते हुए वहां से गुजर रहे बाइक सवार ने देख लिया. तब जाकर उसकी जान बच पाई.
मिली जानकारी के मुताबिक यह बच्चा अपने घर से निकलकर गली में खेलते हुए जा रहा था. इस दौरान बच्चे को अंदाजा नहीं था कि उसके सामने सीवरेज का मैनहोल खुला हुआ पड़ा है. बच्चे का ध्यान खेल में था. देखते ही देखते बच्चा कुछ ही सेकंड में मैनहोल के अंदर गिर पड़ा. बच्चे को गिरे हुए कई मिनट गुजर गए. इसी बीच उस रास्ते से एक बाइक सवार गुजर रहा था. उसने बच्चे को रोते हुए सुन लिया. आनन-फानन उसने बाइक खड़ी की और दौड़कर मैनहोल के पास पहुंचा. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीवर काफी गहरा था. बाइक सावर युवक लेटकर बच्चे का हाथ अंदर से पकड़कर किसी तरह बाहर निकालता है. तब जाकर बच्चे की जान बची.
घटना बीते 20 मार्च 2022 की बताई जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जाकर वायरल हो रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले मैनहोल खुले होने से बाइक सवार एक बैंक कर्मी की मौत भी हो गई थी. लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है. शहर में दर्जनों की तादाद में जगह-जगह सीवर खुले पड़े देखे जा सकते हैं. ये ज्यादातर रिहाइशी इलाकों में हैं. नगर निगम फरीदाबाद का कोई भी अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से बच रहा है. सब जिम्मेदारी को एक दूसरे पर डालते नजर आ रहे हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP