फरीदाबाद: सूरदास कॉलोनी में पिछले 25 सालों से लोग छठ पूजा मनाते आ रहे हैं. कुछ दिन पहले इन लोगों को छठ घाट को तोड़ दिया गया था. इसके विरोध में लगातार पूर्वांचल समाज के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को बिहार से समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय मंडल लोगों से मिलने पहुंचे. उन्होंने धरना प्रदर्शन कर लोगों को अपना समर्थन दिया. आपको बता दें कि समता पार्टी वही पार्टी है. जिस पार्टी से बिहार के नीतीश कुमार पहली बार मुख्यमंत्री बने थे.
फरीदाबाद में पूर्वांचल समाज के लोग छठ घाट बचाओ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को इस धरना प्रदर्शन का छठा दिन रहा. ऐसे में समता पार्टी ने इन लोगों को अपना समर्थन दिया है. समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय मंडल ने ईटीवी भारत को बताया कि छठ घाट तोड़ा जाना आस्था के साथ मजाक है. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि छठ घाट को दोबारा अच्छे से बनाया जाए.
मैं स्थानीय प्रशासन और सरकार से निवेदन करता हूं कि छठ घाट जैसा था. उससे भी बढ़िया बनाया जाए. अगर सरकार ये काम नहीं करती, तो मैं खुद खड़े होकर इस छठ घाट को बनाऊंगा. इसका पूरा खर्चा हमारी पार्टी फंड से होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि छठ घाट को राष्ट्रीय पर्व घोषित कर दिया जाना चाहिए, लेकिन उसके बावजूद इस तरह की घटनाएं निंदनीय है. इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं. सरकार यदि इसके ऊपर कोई एक्शन नहीं लेती, तो समता पार्टी इस घाट को बनाएगी. -उदय मंडल, अध्यक्ष, समता पार्टी
समता पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने बताया कि जैसी हमें इस घटना के बारे में पता चला तो हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि छठ घाट को बनाया जाए. घाट को तोड़ना आस्था के साथ खिलवाड़ है. आस्था के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है.
आपको बता दें कि इस छठ घाट का निर्माण 25 साल पहले हुआ था. हाल ही में इस छठ घाट को सुंदर तरीके से बनाया गया. जिसमें कॉलोनी के लोगों ने चंदा इकट्ठा करके 5 लाख की लागत से इस छठ घाट को बनवाया था, लेकिन अचानक से कोई जेसीबी लाया और छठ घाट तोड़ दिया. हालांकि इस मामले में थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के कृषि मंत्री के विवादित बयान पर खाप समेत विपक्ष के नेताओं का पलटवार, बोले- तुरंत माफी मांगे जेपी दलाल
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 16 हजार 986 केसों का आपसी सहमति से हुआ निपटारा