फरीदाबाद: पृथला के गांव प्याला में दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. झगड़े में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही एसीपी दलबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जांच के दौरान मौके से आठ खाली गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं.
हाथों में हथियार लिए आरोपियों की तस्वीरें वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. दरअसल ये पूरा मामला गांव प्याला का है. घायल व्यक्ति की मानें तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके भाई को रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट की और बाद में उनके घर पर भी हथियारों सहित हमला बोल दिया. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी. हालांकि धारदार हथियार से 2 लोगों को घायल किया गया है. आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग गुंडागर्दी करते हैं और नशे का कारोबार भी अवैध रूप से कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: 24 घंटे में सुलझी अमित हत्याकांड की गुत्थी, दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं मौके पर पहुंचे एसीपी दलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी जिसके बाद वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और यहां पर दो पक्षों का आपस में पहले झगड़ा हुआ था. उस झगड़े को पहले शांत करा दिया गया था, लेकिन उसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की. मौके से गोली के आठ खोल बरामद किए हैं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP