फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से देशभर में स्वच्छता को लेकर नागरिकों को जागरूक करने की मुहिम जोरों पर है. गांधी जयंती के मौके पर फरीदाबाद के सेक्टर-3 में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया.
कैबिनेट मंत्री ने किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ
स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे. सभी ने कैबिनेट मंत्री के साथ सेक्टर-3 की सड़कों पर झाडू लगाकर साफ-सफाई की. स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ करने के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांधी जी के जन्मदिवस को सरकार स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मना रही है, जिसके तहत पूरे देश में अगले 15 दिनों तक ये अभियान जारी रहेगा.
जनता से अपने इलाके में साफ-सफाई रखने की अपील
उन्होंने कहा कि ये सभी लोगों का नैतिक कर्तव्य है कि अपने आस-पड़ोस को स्वच्छ रखें जिससे बीमारियां ना फैलें और लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी सभी के हैं तो ऐसे में सभी को बढ़-चढ़कर स्वच्छता अभियान में भाग लेना चाहिए. अपने गांव, शहर, देहात को सुंदर और स्वच्छ बनाना सबका फर्ज बनता है.
ये भी पढ़िए: हिसार: 6 अक्टूबर को डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करेंगे किसान संगठन