फरीदाबाद: कर्नाटक में हार के बाद हरियाणा बीजेपी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. जिसके चलते बल्लभगढ़ विधायक और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को बल्लभगढ़ नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं से संबंधित विकास कार्यों को जल्द पूरा करने और लोगों की समस्याओं को दूर करने के दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को गर्मी में पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए. आने वाले मानसून को मद्देनजर रखते हुए तमाम नालों की सफाई करने के बारे में भी दिशा निर्देश दिए हैं. ताकि मानसून में लोगों को जलभराव की समस्या से दो-चार न होना पड़े.
बल्लभगढ़ नगर निगम कार्यालय में आज बल्लभगढ़ से विधायक एवं हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने नगर निगम कर्मियों की कार्यशैली देखने के लिए यहां का औचक निरीक्षण किया. इसके साथ-साथ उन्होंने बल्लभगढ़ में चल रहे तमाम विकास कार्यों के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. बता दें कि निरीक्षण के साथ-साथ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने निगम के आला अधिकारियों के साथ करीब 1 घंटे तक मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि औचक निरीक्षण करने के दौरान कोई कमी नहीं देखी गई. अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए उन्हें आदेश दिए गए हैं कि हरियाणा मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत चल रहे विकास कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएं. साथ ही जो आमजन की समस्याएं हैं उनका भी समय रहते निपटारा किया जाए.
मूलचंद शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों को गर्मी के मौसम में पानी की उचित सप्लाई सुचारू रखने के लिए कहा गया है. साथ ही आने वाले मानसून को लेकर हिदायत दी गई है कि तमाम नालों की समय रहते सफाई हो जानी चाहिए. ताकि मानसून के मौसम में शहर वासियों को जलभराव से न जूझना पड़े. उन्होंने कहा कि आज से 9 साल पहले जब उन्हें बल्लभगढ़ मिला था. उस समय लोगों को मिलने वाली तमाम मूलभूत सुविधाएं नदारद थी.
ये भी पढ़ें: कुमारी सैलजा का BJP पर निशाना, कहा- झूठ बोलकर बनी रही कमीशन की सरकार, जानें कांग्रेस में गुटबाजी पर क्या बोलीं
सत्ता में आने के बाद उन्होंने सीवर, सड़क, नाली, खड़ंजा से लेकर तमाम मूलभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाई. बल्लभगढ़ में शिक्षा को लेकर स्कूल और कॉलेजों का निर्माण करवाया गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने जनता की समस्या के साथ-साथ अधिकारियों की समस्याओं का भी समाधान किया है. क्योंकि काम अधिकारियों को ही करना है.