फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में शुक्रवार को आवारा सांड एक मकान की छत पर चढ़ गया. जिसके बाद सांड ने छत पर जमकर उत्पात मचाया. सूचना मिलते ही गौ रक्षकों की टीम मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को छत से नीचे उतारा. गनीमत रही कि इस दौरान किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ. मकान मालिक ने बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ था.
मकान मालिक के मुताबिक दरवाजे के सामने ही छत पर जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई हैं. सांड सीढ़ियों के सहारे घर की छत पर चला गया. जब मकान मालिक को छत पर किसी के कूदने की आवाज आई तो वो देखने के लिए पहुंचा कि छत पर कौन है. मकान मालिक ने देखा कि सांड छत पर नीचे आने के लिए उछल कूद कर रहा है. वो सीढ़ी से ऊपर छत पर तो चढ़ गया, लेकिन उसे नीचे आने का रास्ता नहीं मिला.
जिसके बाद उसने जमकर उत्पात मचाया. इस बात की सूचना मकान मालिक ने पड़ोस के लोगों को दी. जैसे-जैसे लोगों को इस बात का पता चला तो मकान मालिक के घर के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई. पहले लोगों ने अपने स्तर पर सांड को छत से उतारने की कोशिश की. जब वो कामयाब नहीं हुए तो लोगों ने इसकी सूचना गौरक्षकों को दी. सूचना मिलने पर गौरक्षकों की टीम मौके पर पहुंची और सांड को कड़ी मशक्कत के बाद छत से नीचे उतारा.
गनीमत रही कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई हताहत नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने फरीदाबाद नगर निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. लोगों के मुताबिक बल्लभग में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन फरीदाबाद नगर निगम इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे घर में घुसकर ये आवारा पशु बच्चों को भी चोट पहुंचा सकते हैं. सिर्फ बच्चे ही नहीं हर किसी को आवारा पशुओं से जान का खतरा है.