ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: BSP सुप्रीमो 29 अप्रैल को करेंगी फरीदाबाद में चुनावी रैली - mayawati news

नामांकन की अंतिम तारीख समाप्त होने के बाद अब सभी पार्टियों के उम्मीदवार राजनीतिक मैदान में उतर चुके हैं. ऐसे में सबसे पहले और सबसे बड़ी रैली करने का फैसला बीएसपी ने लिया है.

मायावती (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 2:12 AM IST

फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश में एक बड़ी रैली के आयोजन का फैसला लिया है. जोकि 29 अप्रैल को फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र के दशहरा मैदान में की जाएगी. मायावती यहां पार्टी के उम्मीदवार मनधीर सिंह मान के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगी.

29 अप्रैल को बीसपी सुप्रीमो करेगी चुनावी रैली

बता दें गुरुवार को बीएसपी के दो कार्यालयों का उद्घाटन मनधीर मान ने रिबन काटकर किया है. पहला कार्यालय एनआईटी और दूसरा तिगांव में खोला गया है. इन कार्यालयों पर चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी और लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा. इस मोके पर हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेश कुमार, पलवल जिला अध्यक्ष कमल गौतम और एनआईटी से करामत अली मौजूद रहे.

हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेश ने बताया कि 29 अप्रैल को फरीदाबाद में बहन मायावती की होने वाली रैली को पूरे तन-मन से सफल बनाना है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचेंगे और ये रैली फरीदाबाद में इतिहास रचेगी.

फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश में एक बड़ी रैली के आयोजन का फैसला लिया है. जोकि 29 अप्रैल को फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र के दशहरा मैदान में की जाएगी. मायावती यहां पार्टी के उम्मीदवार मनधीर सिंह मान के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगी.

29 अप्रैल को बीसपी सुप्रीमो करेगी चुनावी रैली

बता दें गुरुवार को बीएसपी के दो कार्यालयों का उद्घाटन मनधीर मान ने रिबन काटकर किया है. पहला कार्यालय एनआईटी और दूसरा तिगांव में खोला गया है. इन कार्यालयों पर चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी और लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा. इस मोके पर हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेश कुमार, पलवल जिला अध्यक्ष कमल गौतम और एनआईटी से करामत अली मौजूद रहे.

हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेश ने बताया कि 29 अप्रैल को फरीदाबाद में बहन मायावती की होने वाली रैली को पूरे तन-मन से सफल बनाना है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचेंगे और ये रैली फरीदाबाद में इतिहास रचेगी.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Thu 25 Apr, 2019, 21:59
Subject: Fwd: 25_4_TIGAON_BSP PARTY RELLY
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Rajkumar1987 Sharma <rajsrma87@gmail.com>
Date: Thu 25 Apr, 2019, 21:25
Subject: 25_4_TIGAON_BSP PARTY RELLY
To: <bjishtu@gmail.com>


स्टोरी । सबसे पहली और सबसे बड़ी रैली करेगी बीएसपी सुप्रीमो मायावती, लोकसभा उम्मीदवार मनधीर सिंह मान के लिए मांगेगी वोट। 

Download link 

एंकर। तिगांव नामांकन की अंतिम तारीख  समाप्त होने के बाद  अब सभी  पार्टियों के उम्मीदवार  राजनीतिक मैदान में उतर चुके हैं, ऐसे में  सबसे पहले  और सबसे बड़ी रैली करने का फैसला  बहुजन समाज पार्टी  की सुप्रीमो  बहन कुमारी मायावती ने लिया है जोकि  29 अप्रैल को  फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र के दशहरा मैदान में अपने पार्टी के उम्मीदवार मनधीर सिंह मान के लिए  फरीदाबाद लोकसभा की जनता से वोटों की अपील करेंगे । उससे पहले बहुजन समाज पार्टी के दो कार्यालयो का उद्धघाटन मनधीर मान ने रिबिन काटकर कर किया, पहला कार्यालय एनआईटी और दूसरा तिगांव में खोला गया है। इन कार्यालयों पर चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी और लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा। 
इस मोके पर हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ महेश कुमार, पलवल जिला अध्यक्ष कमल गौतम, एनआईटी से करामत अली मौजूद रहे।
वही हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ महेश ने बताया कि दिनांक 29 अप्रैल दिन सोमवार को फरीदाबाद में बहन मायावती की होने वाली रैली को पूरे तन मन से सफल बनाना है। जिसमे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचेंगे ये रैली फरीदाबाद में इतिहास रचेगी । 

बाइट :-डॉ महेश कुमार ( हरियाणा प्रदेश प्रभारी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.