फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम ने गाड़ी चालक द्वारा व्यापारी को टक्कर मारकर घसीटने के मामले में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दिवांशु है. जो यूपी के रायबरेली का रहने वाला है और फरीदाबाद के फतेहपुर चंदीला में किराए के मकान पर रह रहा है.
दिनांक 23 फरवरी की शाम एनआईटी 5 एरिया निरंकारी चौक के पास इंदर लाल नाम के 68 साल के बुजुर्ग व्यापारी टहल रहे थे. कि आरोपी चालक बोलेरो गाड़ी लेकर उधर आया और उसने व्यापारी को टक्कर मार दी. जिसके पश्चात व्यापारी के कपड़े गाड़ी में उलझ गए. इसके बाद आरोपी ने कार के साथ बुजुर्ग को 200 मीटर तक घसीटा और जब तक बुजुर्ग व्यापारी संभल पाते तब तक चालक ने पेट पर गाड़ी के दोनों टायर चढ़ा दिए.
इसके पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया और परिजनों ने घायल को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई. मामले में कार्रवाई करते हुए एनआईटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में 24 ग्राम स्मैक के साथ 2 सगे भाई गिरफ्तार
उस गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मामले में पूछताछ जारी है. जिसमें पता चला है, कि आरोपी ने ब्रेक की बजाए गलती से रेस पर पैर रख दिया था जिसकी वजह से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बुजुर्ग को चोट लग गई. इसके पश्चात जब बुजुर्ग के ऊपर गाड़ी का टायर चल गया तो आरोपी डर गया और वहां मौके से फरार हो गया. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है.
ये भी पढ़ें: Bhiwani Crime News: गन प्वाईंट पर डकैती करने वाले तीन आरोपियों को 7 साल की सजा, 3 हजार का जुर्माना