ETV Bharat / state

फरीदाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी: 21 दिन का इंतजार खत्म, बच्चे के पैदा होते ही मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र - Faridabad Badshah Khan Hospital

फरीदाबाद के लोगों के लिए प्रशासन ने एक अच्छी सुविधा शुरू की है. अब जिले में पैदा होने वाले बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए माता पिता को नगर निगम का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा बल्कि अस्पताल से तुरंत मिल जायेगा. फरीदाबाद बादशाह खान अस्पताल से इसकी शुरुआत हो गई है.

Birth Certificate in Faridabad
फरीदाबाद में जन्म प्रमाण पत्र
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 11:38 AM IST

फरीदाबाद: जिला नागरिक अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर नवजात बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ही उनके माता-पिता को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र मिल जायेगा. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल करते हुए इसकी शुरुआत जिला नागरिक अस्पताल बादशाह खान से कर दी है. अब जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए अभिभावकों को दौड़ना नहीं पड़ेगा.

पहले जब बच्चा पैदा होता था तो 21 दिन के बाद बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र उनके परिवार को मिलता था. निश्चित यह भी नहीं होता था कि 21 दिन बाद मिल ही जाएगा. कई बार परिवार को बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते थे तो कहीं पैसे लेकर भी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र दिया जाता था. जिससे परिवार वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा था.

इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक अच्छी पहल की गई है, जिसको लेकर जिले के लोग काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. क्योंकि फरीदाबाद जिले में सरकारी हॉस्पिटल से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल तक प्रतिदिन 80 से 85 बच्चे पैदा होते हैं जिसमें से औसतन 25 से 30 बच्चे जिला नागरिक अस्पताल बादशाह खान में पैदा होते हैं. यही वजह है कि जन्म प्रमाण पत्र 21 दिन बाद दिया जाता था लेकिन 21 दिन के इंतजार के बावजूद भी कई बार बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र मिलने में देरी होती थी.

Birth Certificate in Faridabad
फरीदाबाद जिला नागरिक अस्पताल.

फरीदाबाद की प्रधान चिकित्सा अधिकारी सविता यादव ने बताया कि हमें स्वास्थ्य निदेशालय की तरफ से निर्देश आया है कि अब जिले में जो भी बच्चे पैदा हो रहे हैं उनका प्रमाणपत्र उनके परिवार को उसी दिन मुहैया करवाया जाए. जिसको लेकर हमने तैयारी कर ली है. अब जिला नागरिक अस्पताल में बच्चे के जन्म के कुछ ही देर बाद उनके परिजनों को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र दे दिया जाता है. जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी यह सुविधाएं जल्द ही मुहैया करवाई जाएंगी. इससे परिवार वालों को काफी राहत मिलेगी.

प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब सिर्फ नवजात बच्चे को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर आना पड़ेगा. गौरतलब है कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह प्रयास किया गया है. इससे जन्म लेने वाले बच्चे के परिवार को काफी राहत मिलेगी और उनको दफ्तरों के चक्कर लगाने के साथ ही रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी. मात-पिता को अब केवल टीके लगाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद नागरिक अस्पताल में देर रात डॉक्टर के साथ मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: जिला नागरिक अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर नवजात बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ही उनके माता-पिता को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र मिल जायेगा. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल करते हुए इसकी शुरुआत जिला नागरिक अस्पताल बादशाह खान से कर दी है. अब जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए अभिभावकों को दौड़ना नहीं पड़ेगा.

पहले जब बच्चा पैदा होता था तो 21 दिन के बाद बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र उनके परिवार को मिलता था. निश्चित यह भी नहीं होता था कि 21 दिन बाद मिल ही जाएगा. कई बार परिवार को बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते थे तो कहीं पैसे लेकर भी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र दिया जाता था. जिससे परिवार वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा था.

इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक अच्छी पहल की गई है, जिसको लेकर जिले के लोग काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. क्योंकि फरीदाबाद जिले में सरकारी हॉस्पिटल से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल तक प्रतिदिन 80 से 85 बच्चे पैदा होते हैं जिसमें से औसतन 25 से 30 बच्चे जिला नागरिक अस्पताल बादशाह खान में पैदा होते हैं. यही वजह है कि जन्म प्रमाण पत्र 21 दिन बाद दिया जाता था लेकिन 21 दिन के इंतजार के बावजूद भी कई बार बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र मिलने में देरी होती थी.

Birth Certificate in Faridabad
फरीदाबाद जिला नागरिक अस्पताल.

फरीदाबाद की प्रधान चिकित्सा अधिकारी सविता यादव ने बताया कि हमें स्वास्थ्य निदेशालय की तरफ से निर्देश आया है कि अब जिले में जो भी बच्चे पैदा हो रहे हैं उनका प्रमाणपत्र उनके परिवार को उसी दिन मुहैया करवाया जाए. जिसको लेकर हमने तैयारी कर ली है. अब जिला नागरिक अस्पताल में बच्चे के जन्म के कुछ ही देर बाद उनके परिजनों को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र दे दिया जाता है. जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी यह सुविधाएं जल्द ही मुहैया करवाई जाएंगी. इससे परिवार वालों को काफी राहत मिलेगी.

प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब सिर्फ नवजात बच्चे को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर आना पड़ेगा. गौरतलब है कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह प्रयास किया गया है. इससे जन्म लेने वाले बच्चे के परिवार को काफी राहत मिलेगी और उनको दफ्तरों के चक्कर लगाने के साथ ही रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी. मात-पिता को अब केवल टीके लगाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद नागरिक अस्पताल में देर रात डॉक्टर के साथ मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.