फरीदाबाद: पृथला के अंतरगत आने वाले नरहावली गांव के सरकारी सकूल की हालत बद से बदतर होती जा रही है. जहां एक तरफ प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को उंचा करने की बात कर रही है वहीं गांव को प्राइमरी सकूल इन दिनों बदहाली के दौर से गुजर रहा है.
दरअसल सकूल के ठिक बाहर गंदे पानी का नाला है और कभी-कभी तो ऐसा होता है कि गंदा पानी क्लास रूम तक आ जाता है. जिस वजह से कई बच्चों ने स्कूल आना भी बंद कर दिया है. कुछ बच्चे आते भी हैं तो गंदे पानी की दुर्गंध से ज्यादा देर तक नहीं रह पाते.
गौरतलब है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का ऐसा हाल बना हुआ है. ऐसे बदहाल स्कूल ही प्रदेश सरकार की शिक्षा नीतियों पर सवालिया निशान लगाते हैं. वहीं इस मामले में सरपंच और अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.