ETV Bharat / state

Faridabad News: प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बेचने के आरोप में मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, केयूके थाने में मामला दर्ज

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 8:40 PM IST

फरीदाबाद में बाबा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद हुए. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है.

baba medical store sealed in Faridabad
फरीदाबाद बाबा मेडिकल स्टोर सील

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध नशा तस्करी करने का मामला सामने आया है. क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने मेडिकल स्टोर पर रेड की. जहां छापेमारी के दौरान 1140 नशीले और प्रतिबंधित कैप्सूल जब्त किए हैं. वहीं आरोपी मेडिकल संचालक गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बाबा मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में किसानों के फसल पंजीकरण की तारीख बढ़ाई गई, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अनिल कुमार है. जो स्प्रिंगफील्ड कॉलोनी सेक्टर 31 का रहने वाला है. आरोपी राजीव नगर स्थित बाबा मेडिकल स्टोर का प्रोपराइटर है. 9 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी को अवैध नशा तस्करी करते हुए राजीव नगर मेट्रो कट के पास से काबू किया गया है. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट विकास कुमार को भी बुलाया गया.

तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से नशे के 1140 कैप्सूल बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-31 में केस दर्ज किया गया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान सामने आया है कि आरोपी दिल्ली से नशीले कैप्सूल लेकर आता था और बाबा मेडिकल स्टोर पर बेचता था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है.

रिमांड के बाद पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वो पूर्वी दिल्ली के एक व्यक्ति से नशीली दवाइयां खरीदता था. जिसके बाद महंगे दामों पर ब्लैक में बेचता था. पुलिस द्वारा आरोपी के साथी की तलाश की जा रही है. जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मामले में आगे कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर पूजा चौधरी और राजीव नगर स्थित बाबा मेडिकल स्टोर पहुंची, जहां पर उन्हें मेडिकल स्टोर का मालिक नहीं मिला. जिसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा मेडिकल को सील कर दिया गया है. आगे भी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद आरोपी अनिल को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में पीने लायक नहीं नगर निगम की सप्लाई का पानी, 75 में से 63 सैंपल फेल, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध नशा तस्करी करने का मामला सामने आया है. क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने मेडिकल स्टोर पर रेड की. जहां छापेमारी के दौरान 1140 नशीले और प्रतिबंधित कैप्सूल जब्त किए हैं. वहीं आरोपी मेडिकल संचालक गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बाबा मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में किसानों के फसल पंजीकरण की तारीख बढ़ाई गई, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अनिल कुमार है. जो स्प्रिंगफील्ड कॉलोनी सेक्टर 31 का रहने वाला है. आरोपी राजीव नगर स्थित बाबा मेडिकल स्टोर का प्रोपराइटर है. 9 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी को अवैध नशा तस्करी करते हुए राजीव नगर मेट्रो कट के पास से काबू किया गया है. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट विकास कुमार को भी बुलाया गया.

तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से नशे के 1140 कैप्सूल बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-31 में केस दर्ज किया गया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान सामने आया है कि आरोपी दिल्ली से नशीले कैप्सूल लेकर आता था और बाबा मेडिकल स्टोर पर बेचता था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है.

रिमांड के बाद पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वो पूर्वी दिल्ली के एक व्यक्ति से नशीली दवाइयां खरीदता था. जिसके बाद महंगे दामों पर ब्लैक में बेचता था. पुलिस द्वारा आरोपी के साथी की तलाश की जा रही है. जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मामले में आगे कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर पूजा चौधरी और राजीव नगर स्थित बाबा मेडिकल स्टोर पहुंची, जहां पर उन्हें मेडिकल स्टोर का मालिक नहीं मिला. जिसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा मेडिकल को सील कर दिया गया है. आगे भी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद आरोपी अनिल को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में पीने लायक नहीं नगर निगम की सप्लाई का पानी, 75 में से 63 सैंपल फेल, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.