ETV Bharat / state

नागर को मनाने पहुंच अवतार भड़ाना, नागर बोले- मैं पीठ पर छूरा नहीं घोपूंगा - अवतार सिंह भड़ाना

सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना आजकल रूठे हुए को मनाने के लिए खूब भाग दौड़ कर रहे हैं. बुधवार को भड़ाना यशपाल नागर से मिलने पहुंचे. बता दें कि यशपाल नागर भी फरीदाबाद लोकसभा से टिकट की उम्मीदवारी जता चुके हैं, लेकिन कांग्रेस ने पहले ललित नागर और फिर उनके स्थान पर अवतार भड़ाना को टिकट दिया.

यशपाल नागर से मिलने पहुंचे अवतार सिंह भड़ाना
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 7:44 PM IST

फरीदाबाद: कांग्रेस के फरीदाबाद लोकसभा सीट पर इस समय रूठों को मनाने का क्रम चल रहा है. और रूठों को मना रहे है कांग्रेस के फरीदाबाद लोकसभा से उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना और जिस कांग्रेसी नेता को वो इस समय मनाने के लिए पहुंचे है वह हैं कांग्रेस के नेता यशपाल नागर.

आपको बता दें कि यशपाल नागर भी फरीदाबाद लोकसभा से टिकट की उम्मीदवारी जता चुके हैं, लेकिन कांग्रेस ने पहले ललित नागर और फिर उनके स्थान पर अवतार भड़ाना को टिकट दिया. भड़ाना को टिकट मिलने के बाद ऐसा बाते सामने आ रही थी कि नागर पाल भड़ाना का इस चुनाव में विरोध कर सकती है. क्योंकि नागर पाल फरीदाबाद की 84 की पाल है और इस पाल चुनाव में एक अहम रोल रहता है. लेकिन भड़ाना को कांग्रेसी नेता यशपाल नागर और नागर पाल पंचों ने अपना बहुमत दे दिया. जिसके बाद इन बातों पर विराम लग गया है.

यशपाल नागर ने दिया अवतार सिंह भड़ाना को समर्थन, देखिए वीडियो.

अवतार सिंह भड़ाना यशपाल नागर को मनाने के लिए उनके निवास पर पहुंचे थे. दोनों में पिछले काफी लंबे समये से दूरीयां बनी हुई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव ने इनको फिर से एक कर दिया है. अब ये मिलन भड़ाना के लिए कितना कारगर साबित होगा यह तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.

फरीदाबाद: कांग्रेस के फरीदाबाद लोकसभा सीट पर इस समय रूठों को मनाने का क्रम चल रहा है. और रूठों को मना रहे है कांग्रेस के फरीदाबाद लोकसभा से उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना और जिस कांग्रेसी नेता को वो इस समय मनाने के लिए पहुंचे है वह हैं कांग्रेस के नेता यशपाल नागर.

आपको बता दें कि यशपाल नागर भी फरीदाबाद लोकसभा से टिकट की उम्मीदवारी जता चुके हैं, लेकिन कांग्रेस ने पहले ललित नागर और फिर उनके स्थान पर अवतार भड़ाना को टिकट दिया. भड़ाना को टिकट मिलने के बाद ऐसा बाते सामने आ रही थी कि नागर पाल भड़ाना का इस चुनाव में विरोध कर सकती है. क्योंकि नागर पाल फरीदाबाद की 84 की पाल है और इस पाल चुनाव में एक अहम रोल रहता है. लेकिन भड़ाना को कांग्रेसी नेता यशपाल नागर और नागर पाल पंचों ने अपना बहुमत दे दिया. जिसके बाद इन बातों पर विराम लग गया है.

यशपाल नागर ने दिया अवतार सिंह भड़ाना को समर्थन, देखिए वीडियो.

अवतार सिंह भड़ाना यशपाल नागर को मनाने के लिए उनके निवास पर पहुंचे थे. दोनों में पिछले काफी लंबे समये से दूरीयां बनी हुई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव ने इनको फिर से एक कर दिया है. अब ये मिलन भड़ाना के लिए कितना कारगर साबित होगा यह तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.

24_4_FBD_AVTAAR BHADANA_
file ..1..2.3....by link
Download link 
https://we.tl/t-MH9Xx65yYk  

एंकर- फरीदाबाद लोकसभा से पूर्व सांसद अवतार सिंह भडाना को टिकट मिलने के बाद माना जा रहा था कि नागर पाल भडाना का विरोध करेंगी। लेकिन नागर पाल से संबन्ध रखने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर का समर्थन भडाना को मिलने के बाद इन कयासों पर विराम लग गया है। 

वीओ- फरीदाबाद की कांग्रेस में इस समय रूठों को मनाने का क्रम चल रहा है। और रूठों को मना रहे है कांग्रेस के फरीदाबाद लोकसभा से उम्मीदवार अवतार सिंह भडाना और जिस कांग्रेसी नेता को वो इस समय मनाने के लिए पहुंचे है वह हैं कांग्रेस के नेता यशपाल नागर। आपको बता दें कि यशपाल नागर भी फरीदाबाद लोकसभा से टिकट की उम्मीदवारी जता चुके हैं। लेकिन कांग्रेस ने पहले ललित नागर और फिर उनके स्थान पर अवतार भडाना को टिकट दिया।  भडाना को टिकट मिलने के बाद ऐसा बाते सामने आ रही थी कि नागर पाल भडाना का इस चुनाव में विरोध कर सकती है। क्योंकि नागर पाल फरीदाबाद की 84 की पाल है और इस पाल  चुनाव में एक अहम रोल रहता है। लेकिन आज भडाना को कांग्रेसी नेता यशपाल नागर और नागर पाल पंचों ने अपना बहुमत दे दिया। जिसके बाद इन बातों पर विराम लग गया है। अवतार सिंह भडाना यशपाल नागर को मनाने के लिए उनके निवास पर पहुंचे थे। दोनों में पिछले काफी लंबे समये से दूरीयां बनी हुई थी। लेकिन लोकसभा चुनाव ने इनको फिर से एक कर दिया है। अब ये मिलन भडाना के लिए कितना कारगर साबित होगा यह तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा। 

बाईट- अवतार सिंह भडाना, कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी फाइल नं 2
बाईट- यशपाल नागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फाइल नं 3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.