फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में लड़ाई-झगड़े का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता ने थाना मुजेसर में शिकायत दर्ज कराई है कि रंजिश के चलते आरोपियों ने उसके घर पर हमला बोल दिया. साथ ही नकद रुपयों की स्नेचिंग भी की. शिकायत दर्ज होने के बाद थाना मुजेसर प्रबंधक की टीम ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक, बन्टी, आकाश, साहिल, दिलीप, सीन्टू, अजय कुमार और सोनू का नाम शामिल है. ये सभी आरोपी जवाहर कॉलोनी सेक्टर-22 के रहने वाले हैं. थाना पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को सेक्टर-22 एरिया से गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता कोशिन्द ने अपनी शिकायत में बताया कि सीन्टू गांजा बेचने का काम करता था. जिसकी सूचना शिकायकर्ता ने करीब 7 से 8 महीने पहले पुलिस को दी थी. आरोपी सीन्टू इस बात के लिए शिकायतकर्ता से रंजिश रखता था.
पीड़ित ने बताया कि वह 8 मार्च को अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया हुआ था. आरोपी सिंटू ने अपने साथियों के साथ मिलकर 8 मार्च को रंजिश रखते हुए अपने भाई आकाश, विकास, दोस्त व पड़ोसी बन्टी, सोनू , दिलीप और अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर लाठी डंडों, सरिया और ईंट पत्थर से हमला कर दिया. आरोपियों ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर सारा सामान तोड़ दिया, जिसमें उसके परिवार वालों को चोट भी आई. शिकायकर्ता ने बताया कि इसकी सूचना उसको मिली. वह अपने रिश्तेदार योगेश के साथ फरीदाबाद आया. जब वह घर पहुंचा तो उसके परिवार पर आरोपियों ने दोबारा से हमला कर दिया. शिकायतकर्ता के पिता और रिश्तेदार योगेश को गली में ही घेर लिया.
यह भी पढ़ें-सीएम सिटी करनाल में बेखौफ बदमाश, मुनक रोड पर दिनदहाड़े व्यक्ति के गले से सोने की चेन लूटकर बदमाश फरार
शिकायकर्ता गली में छिप गया. शिकायकर्ता ने बताया कि उसके पिता नरेश के पास इलाज के लिए रखे 1600 रुपये आरोपी सीन्टू ने छीन लिए. गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों से पूछताछ में 400 रुपये बरामद कर लिए गए हैं. आरोपी सीन्टू से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पर पूर्व में 2 से 3 मामले गांजा तस्करी के दर्ज हैं. आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. अन्य साथियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.