ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 हटने पर 370 घंटे में कन्याकुमारी से कश्मीर तक दौड़ेंगे ये धावक, घाटी में फहराएंगे तिरंगा - कन्याकुमारी के गांधीधाम में मैराथन

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन दौड़ का आयोजन होगा. जिसका लक्ष्य 370 घंटे में कन्याकुमारी के गांधीधाम से कश्मीर तक पहुंचने का होगा. जानें इस दौड़ के बारे में और इसमें कितने प्रतिभागी हिस्सा लेगें.

370 घंटे में कन्याकुमारी से कश्मीर तक दौड़ेंगे 60 धावक
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 6:54 PM IST

फरीदाबादः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के बैनर तले राष्ट्रीय तिरंगा एकता शांति सद्भावना दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इस दौड़ का आयोजन आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन होगा. जिसका लक्ष्य 370 घंटे में कन्याकुमारी के गांधीधाम से शुरू होकर कश्मीर तक पहुंचने का होगा. इस दौड़ में 60 प्रोफेशनल धावक हिस्सा लेंगे. इस दौड़ में फरीदाबाद और पलवल जिले के सभी प्रोफेशनल धावक हिस्सा लेंगे जो दौड़ में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं.

कश्मीर में लहराएगा तिरंगा
हरियाणा के उद्योग और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बयाता कि धारा 370 हटाने के उपलक्ष में कन्याकुमारी से कश्मीर तक शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के बैनर तले 60 धावक आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन अपनी दौड़ शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि दौड़ के दौरान धावक बिना रुके 370 घंटे में कश्मीर के लाल चौक पर पहुंचकर तिरंगा फहराएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौड़ में फरीदाबाद और पलवल जिले के सभी प्रोफेशनल धावक हिस्सा लेंगे जो दौड़ में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं.

370 घंटे में कन्याकुमारी से कश्मीर तक दौड़ेंगे 60 धावक

6 टीमें संभालेंगी मोर्चा
वहीं शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौड़ का आइडिया धावकों द्वारा ही दिया गया था. अब ये धावक बाई रोड कन्याकुमारी के गांधीधाम पहुंचेंगे और दो अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे ये दौड़ शुरू होगी. 370 घंटे में दिन-रात दौड़ते हुए ये धावक कश्मीर के लाल चौक पहुंचेंगे और झंडा फहराएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौड़ में शामिल सभी 60 धावक प्रोफेशनल धावक हैं. इस मौके पर मौजूद मुख्य धावक योगेश ने बताया कि इस दौड़ में धावकों की छह टीमें बनाई जाएंगी और हर टीम 25 किलोमीटर दौड़ेगी उसके बाद दूसरी टीम दौड़ना शुरू कर देगी.

ये भी पढ़ेंः पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह BJP में शामिल, पिहोवा या गुहला सीट से हो सकते हैं बीजेपी के विधानसभा उम्मीदवार

फरीदाबादः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के बैनर तले राष्ट्रीय तिरंगा एकता शांति सद्भावना दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इस दौड़ का आयोजन आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन होगा. जिसका लक्ष्य 370 घंटे में कन्याकुमारी के गांधीधाम से शुरू होकर कश्मीर तक पहुंचने का होगा. इस दौड़ में 60 प्रोफेशनल धावक हिस्सा लेंगे. इस दौड़ में फरीदाबाद और पलवल जिले के सभी प्रोफेशनल धावक हिस्सा लेंगे जो दौड़ में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं.

कश्मीर में लहराएगा तिरंगा
हरियाणा के उद्योग और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बयाता कि धारा 370 हटाने के उपलक्ष में कन्याकुमारी से कश्मीर तक शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के बैनर तले 60 धावक आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन अपनी दौड़ शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि दौड़ के दौरान धावक बिना रुके 370 घंटे में कश्मीर के लाल चौक पर पहुंचकर तिरंगा फहराएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौड़ में फरीदाबाद और पलवल जिले के सभी प्रोफेशनल धावक हिस्सा लेंगे जो दौड़ में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं.

370 घंटे में कन्याकुमारी से कश्मीर तक दौड़ेंगे 60 धावक

6 टीमें संभालेंगी मोर्चा
वहीं शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौड़ का आइडिया धावकों द्वारा ही दिया गया था. अब ये धावक बाई रोड कन्याकुमारी के गांधीधाम पहुंचेंगे और दो अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे ये दौड़ शुरू होगी. 370 घंटे में दिन-रात दौड़ते हुए ये धावक कश्मीर के लाल चौक पहुंचेंगे और झंडा फहराएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौड़ में शामिल सभी 60 धावक प्रोफेशनल धावक हैं. इस मौके पर मौजूद मुख्य धावक योगेश ने बताया कि इस दौड़ में धावकों की छह टीमें बनाई जाएंगी और हर टीम 25 किलोमीटर दौड़ेगी उसके बाद दूसरी टीम दौड़ना शुरू कर देगी.

ये भी पढ़ेंः पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह BJP में शामिल, पिहोवा या गुहला सीट से हो सकते हैं बीजेपी के विधानसभा उम्मीदवार

Intro:जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के उपलक्ष में शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के बैनर तले राष्ट्रीय तिरंगा एकता शांति सद्भावना दौड़ आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष में कन्याकुमारी के गांधीधाम से शुरू होकर कश्मीर तक 370 घंटे में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है । इस दौड़ में 60 प्रोफेशनल धावक हिस्सा लेंगे । पत्रकार वार्ता के माध्यम से इसकी जानकारी पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने पत्रकारों को दी । इस मौके पर शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष और धावक मौजूद रहे ।Body:वीओ - पत्रकारों से बातचीत करते हुए निवर्तमान मंत्री विपुल गोयल ने बताया की धारा 370 हटाने के उपलक्ष में कन्याकुमारी से कश्मीर तक शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के बैनर तले 60 धावक आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन अपनी दौड़ शुरू करेंगे और बिना रुके 370 घंटे में कश्मीर के लाल चौक पर पहुंचकर तिरंगा फहराएंगे उन्होंने बताया कि इस दौड़ में फरीदाबाद और पलवल जिले के सभी प्रोफेशनल धावक हिस्सा लेंगे जो दौड़ में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं ।

बाईट - विपुल गोयल पूर्व मंत्री भाजपा

वीओ - वही शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया की इस दौड़ का आइडिया इन तमाम धावकों द्वारा दिया गया था और अब यह धावक बाई रोड कन्याकुमारी के गांधीधाम पहुंचेंगे और दो अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे यह दौड़ शुरू होगी और कुल 370 घंटे में दिन रात दौड़ते हुए यह धावक कश्मीर के लाल चौक पहुंचेंगे और झंडा फहराएंगे उन्होंने बताया कि इस दौड़ में शामिल सभी 60 धावक प्रोफेशनल धावक हैं।

इस मौके पर मुख्य धावक योगेश ने बताया की इस दौड़ में धावकों की छह टीमें बनाई जाएंगी और हर टीम 25 किलोमीटर दौड़ेगी उसके बाद दूसरी टीम दौड़ना शुरू कर देगी ।


बाईट - सुरेंद्र सिंह - अध्यक्ष शाइनिंग इंडिया ट्रस्ट

बाईट - योगेश पंडित - मुख्य धावक
Conclusion:hr_far_02_vipul_goel_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.