फरीदाबाद: दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ फरीदाबाद में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसा तब हो रहा है जब फरीदाबाद नगर निगम और एनजीटी के द्वारा तमाम कोशिशें फरीदाबाद में प्रदूषण को कम करने की जा रही है. फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के आसपास है, जो कि लोगों की सेहत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
स्मार्ट शहर में यूं तो प्रदूषण को कम करने के लिए एनजीटी के आदेश पर तमाम तरह के कंस्ट्रक्शन साइटों पर रोक लगाई गई है और नगर निगम के द्वारा प्रदूषण को कम करने के लिए कई प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन बावजूद उसके प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ रहा है.
सबसे ज्यादा दिक्कत उन इलाकों में आ रही है जो इलाके कंपनियों के नजदीक बसे हुए हैं क्योंकि फरीदाबाद 24 लाख की करीब आबादी वाला शहर है. इसलिए यहां पर धनी आबादी के बीच कंपनियां हैं और बढ़ते प्रदूषण के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत सांस के मरीजों को आ रही है.
ये भी पढ़ें- प्रदूषण और ठंड ने बढ़ाया चंडीगढ़ का AQI, 156 तक पहुंचा
फरीदाबाद प्रशासन के द्वारा तमाम तरह की कोशिशें प्रदूषण को कम करने की की जा रही है लेकिन कहीं ना कहीं अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्रदूषण के सफर में कमी नहीं आ रही है जोकि फरीदाबाद के लिए एक चिंता का विषय है.