फरीदाबादः अपने 33 कॉमन वादों को लेकर बीजेपी और जननायक जनता पार्टी के नेता अपने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर बैठक करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में अभिभावक एकता मंच ने दुष्यंत चौटाला को चुनावों के दौरान किए गए वादों को याद दिलाया है. अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने डिप्टी सीएम को अपने वादों को अमल में लाने के लिए पत्र लिखा है.
घोषणाओं पर काम करने की जरूरत
अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा किए गए वादे याद दिलाते हुए लिखा है कि आपके चुनावी घोषणा पत्र में निजी स्कूलों की लूटखसोट, मनमानी और शिक्षा के व्यवसायीकरण पर रोक लगाने का वादा किया था. जिस पर अब काम करने की जरूरत है.
याद दिलाई गई चुनावी घोषणाएं
कैलाश शर्मा का कहना है कि हरियाणा के सभी जिलों से अभिभावक एकता मंच के माध्यम से दुष्यंत चौटाला को पत्र लिखकर शिक्षा के व्यवसायीकरण और निजी स्कूलों की मनमानी- लूटखसोट रोकने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस वक्त दोनों ही पार्टियों के घोषणा पत्र को लेकर बनाई गई कमेटी द्वारा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर बैठक चल रही है ऐसे में अभिभावक एकता मंच सरकार को उनके किए गए वादों को याद दिलाना चाहता है.
ये भी पढ़ेंः जननायक जनता पार्टी को मिली स्थाई मान्यता, चुनाव आयोग ने जारी किया मान्यता प्रमाण पत्र
विधानसभा चुनाव परिणाम
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहूमत नहीं दी. जिसके चलते प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को जेजेपी का सहारा लेना पड़ा. यानी हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन की सरकार बनाई गई. बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40, कांग्रेस को 30, जेजेपी को 10 और इनेलो को 1, हलोपा 1 और निर्दलीय को 8 सीटें मिली.