ETV Bharat / state

फरीदाबाद में फूटा कोरोना बम, सोमवार को आए कोरोना के 89 नए मामले

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:27 PM IST

फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों में 89 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 860 हो गई है.

89 new corona cases found in faridabad on monday
सोमवार को आए कोरोना के 89 नए मामले

फरीदाबाद: जिले में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में जिले में कोरोना के 89 मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 860 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अभी तक 13856 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया गया था. जिनमें से 5235 लोगों का 28 दिन की निगरानी पीरियड पुरा हो चुका है. बाकी 8609 लोगों को अंडर सर्विलांस रखा गया है.

ये भी पढ़ें: अनलॉक-1 : आज से खुले कई धार्मिक स्थल, केंद्र ने जारी किए दिशानिर्देश

जिले में 12998 लोग होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक फरीदाबाद में कुल 15010 लोगों के सैंपल लैब में टेस्ट के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 13090 की नेगेटिव रिपोर्ट आई है. जबकि 1020 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. वहीं 860 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें से 268 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 325 पॉजिटिव मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. इसी प्रकार ठीक होने के बाद 253 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

अगर कोविड-19 के मरीजों की मौत की संख्या की बात की जाए तो फरीदाबाद में हरियाणा में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां पर अब तक 14 मौत हो चुकी हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को जिले में कोविड-19 के मामलों की पुष्टी फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी, डबुआ कॉलोनी, तिगांव, पनहेरा खुर्द, एसी नगर, भरत कॉलोनी, छाए सा, फ्रेंड कॉलोनी, खेरी कलान, एसजीएम नगर और नंगला एनक्लेव के इलाकों में हुई है.

फरीदाबाद: जिले में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में जिले में कोरोना के 89 मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 860 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अभी तक 13856 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया गया था. जिनमें से 5235 लोगों का 28 दिन की निगरानी पीरियड पुरा हो चुका है. बाकी 8609 लोगों को अंडर सर्विलांस रखा गया है.

ये भी पढ़ें: अनलॉक-1 : आज से खुले कई धार्मिक स्थल, केंद्र ने जारी किए दिशानिर्देश

जिले में 12998 लोग होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक फरीदाबाद में कुल 15010 लोगों के सैंपल लैब में टेस्ट के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 13090 की नेगेटिव रिपोर्ट आई है. जबकि 1020 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. वहीं 860 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें से 268 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 325 पॉजिटिव मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. इसी प्रकार ठीक होने के बाद 253 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

अगर कोविड-19 के मरीजों की मौत की संख्या की बात की जाए तो फरीदाबाद में हरियाणा में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां पर अब तक 14 मौत हो चुकी हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को जिले में कोविड-19 के मामलों की पुष्टी फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी, डबुआ कॉलोनी, तिगांव, पनहेरा खुर्द, एसी नगर, भरत कॉलोनी, छाए सा, फ्रेंड कॉलोनी, खेरी कलान, एसजीएम नगर और नंगला एनक्लेव के इलाकों में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.