फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के हरी विहार में किराए पर रह रहे 45 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या (murder in faridabad) कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीके अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. मृतक के भाई के शिकायत पर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.
उन्होंने बताया कि मृतक का नाम पिंकू है और वो बल्लभगढ़ के हरी विहार में किराए पर अकेला रह रहा था. कल रात को वह अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. तभी उसके साथ ये वारदात हुई. फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों की जांच की जा रही है. दोस्तों पर हत्या का शक जताया जा रहा है.
एसीपी विनोद कुमार की मानें तो युवक पंचकूला का मूल निवासी है और यहां किसी कंपनी में काम करता था. मृतक के भाई के बयानों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में गैंगवार: कांग्रेसी नेता के बेटे की आधी रात गोली मारकर हत्या, तीन दोस्त भी घायल