फरीदाबाद: हाई-वे पर सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों में कमी लाने के लिए एनएचएआई ने तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे फरीदाबाद का मुख्य मार्ग है. इसमें लोग नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, पलवल और आगरा से आते जाते हैं. इस हाइवे से रोज दो लाख के आसपास वाहन गुजरते हैं.
हाइवे पर लगाए जाएंगे 25 हजार रिफ्लेक्टर
ऐसे में सर्दी के समय हादसों की संभावना ज्यादा रहती है. वो भी कोहरे के दौरान. इसलिए जिला प्रशासन के निर्देश पर कोहरे के दौरान हाइवे पर हादसों को रोका जा सके इसके लिए तैयारी की जा रही है. हाइवे की देखरेख कर रही कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि हाइवे पर बदरपुर बॉर्डर से लेकर बल्लभगढ़ तक 25,000 रिफ्लेक्टिव लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- केएमपी पर दिन में चराए जाते हैं पशु, रात को बन जाता है शराबियों के लिए रेसिंग ट्रैक!
उन्होंने कहा कि हाइवे पर जहां डिवाइडर लगे हुए हैं और हाइवे से जहां-जहां शहर के रोड लिंक कर रहे हैं वहां पर जगह सुनिश्चित करके डिवाइडर टेप लगाए जाएंगे. इसके अलावा शहर में चलने वाले छोटे बड़े वाहनों पर भी रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे.
'15 दिन के भीतर किया जाएगा काम पूरा'
उन्होंने कहा कि ये पूरा काम 15 दिन के भीतर कर लिया जाएगा. रिफ्लेक्टर लगाने का मुख्य मकसद हाइवे पर होने वाले हादसों को रोकना है, क्योंकि घनी धुंध में कम विजिबिलिटी होने के कारण वाहन डिवाइडर को देख नहीं पाते और वो डिवाइडर से टकरा जाते हैं.