ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ के निजी स्कूल की लापरवाही आई सामने, भूसे की तरह वैन में भरे स्कूली बच्चे - faridabad school news

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के स्कूल की लापरवाही सामने आई है. इस स्कूल की 10 सीटर वैन में 20 बच्चों को भूसे की तरह भरकर ले जाया जा रहा था.

20 students in 10 seater van in faridabad
20 students in 10 seater van in faridabad
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 4:29 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के एक निजी स्कूल की लापरवाही नजर सामने आई है. इस स्कूल में देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकार एक ओर स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दावे कर रही है, लेकिन बल्लभगढ़ के अग्रवाल बॉयज स्कूल सरकार और प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है.

10 सीटर गाड़ी में 20 बच्चे
बल्लभगढ़ के अग्रवाल बॉयज स्कूल की मारूति वैन गाड़ी से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, 10 सीट की स्कूल वैन में 20 बच्चों को ठूंस कर स्कूल ले जाया जा रहा है. सुबह की सर्दी में भी बच्चे पसीने से तर-बतर नजर आ रहे हैं. देश के भविष्य की जान को खतरे में डालने वाली ये स्कूल वैन न तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को नजर आती है और नहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की.

स्कूल वैन में भूसे की तरह भरे बच्चे, देखें वीडियो

एक गाड़ी में जरूरत से ज्यादा बच्चे
ये वैन स्कूल के बच्चों को लेकर जार ही थी तभी ट्रैफिक जाम में फंस गई. इस वैन में बैठे बच्चे बुरी तरह से पसीने में भीग गए. जब मीडिया के कैमरे इन बच्चों के पास पहुंचे तो गाड़ी का चालक जल्दबाजी कर गाड़ी को वहां से निकालने लग गया. जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो ड्राइवर ने कहा कि आज उनकी दूसरी गाड़ी खराब हो गई है इसलिए दूसरी गाड़ी के बच्चे भी इस गाड़ी में भर लिए.

ये भी पढ़ें:- शराब ठेके बंद करने का अधिकार ग्राम सभा को देने से जुड़ा संशोधन विधेयक विधानसभा से पास

स्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़
इस बात से साफ पता चलता है कि स्कूल प्रशासन बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर सकता है लेकिन इन बच्चों को गाड़ी से दूसरे चक्कर में नहीं भेज सकता. शायद इसलिए ही दो गाड़ियों के बच्चों को एक ही गाड़ी में भर लिया है.

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के एक निजी स्कूल की लापरवाही नजर सामने आई है. इस स्कूल में देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकार एक ओर स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दावे कर रही है, लेकिन बल्लभगढ़ के अग्रवाल बॉयज स्कूल सरकार और प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है.

10 सीटर गाड़ी में 20 बच्चे
बल्लभगढ़ के अग्रवाल बॉयज स्कूल की मारूति वैन गाड़ी से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, 10 सीट की स्कूल वैन में 20 बच्चों को ठूंस कर स्कूल ले जाया जा रहा है. सुबह की सर्दी में भी बच्चे पसीने से तर-बतर नजर आ रहे हैं. देश के भविष्य की जान को खतरे में डालने वाली ये स्कूल वैन न तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को नजर आती है और नहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की.

स्कूल वैन में भूसे की तरह भरे बच्चे, देखें वीडियो

एक गाड़ी में जरूरत से ज्यादा बच्चे
ये वैन स्कूल के बच्चों को लेकर जार ही थी तभी ट्रैफिक जाम में फंस गई. इस वैन में बैठे बच्चे बुरी तरह से पसीने में भीग गए. जब मीडिया के कैमरे इन बच्चों के पास पहुंचे तो गाड़ी का चालक जल्दबाजी कर गाड़ी को वहां से निकालने लग गया. जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो ड्राइवर ने कहा कि आज उनकी दूसरी गाड़ी खराब हो गई है इसलिए दूसरी गाड़ी के बच्चे भी इस गाड़ी में भर लिए.

ये भी पढ़ें:- शराब ठेके बंद करने का अधिकार ग्राम सभा को देने से जुड़ा संशोधन विधेयक विधानसभा से पास

स्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़
इस बात से साफ पता चलता है कि स्कूल प्रशासन बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर सकता है लेकिन इन बच्चों को गाड़ी से दूसरे चक्कर में नहीं भेज सकता. शायद इसलिए ही दो गाड़ियों के बच्चों को एक ही गाड़ी में भर लिया है.

Intro:कर - बल्लभगढ के अग्रवाल बाॅयज स्कूल की मारूति बैन गाडी से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, 10 सीट की स्कूल बैन में 20 बच्चों को ढूंस कर स्कूल ले जाया जाता है, सुबह की सर्दी में भी बच्चे पसीनों से तर-बतर नजर आये, देश के भविष्य की जान को खतरे में डालने वाली यह स्कूल बैन न तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को नजर आती है और न ही शिक्षा विभाग को।

वीओ - बच्चों के चेहरों पर दिखाई दे रहा पसीना मई जून की गर्मियों का नहीं है बल्कि नवंबर के अंतिम सप्ताह का है और बच्चों से भरे इस वाहन की तस्वीरें किसी स्कूल बस की नहीं बल्कि 10 सीट वाली मारूति स्कूल बैन की है,, जी हां 10 सीट वाली मारूति बैन में 20 बच्चे बैठे हुए हैं जो कि बल्लभगढ के अग्रवाल बाॅयज स्कूल में जा रहे हैं,, सडक पर ट्रैफिक में फंसे बच्चे नवंबर के महीने में भी पसीनों से तर- बतर दिखे और पूरी तरह से परेशान भी,,
जब बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें स्कूल बैन में बैठने में परेशानी हो रही है और सर्दी में भी गर्मी की तरह पसीने आ रहे हैं।

बाईट - स्कूली बच्चे।

वहीं स्कूल मारूति बैन चालक से 10 सीट वाली गाडी में 20 बच्चों को बिठाने का कारण पूछा तो उन्होंने हडबडाते हुए कहा कि उनकी दूसरी गाडी खराब हो गई इसलिये उन्होंने एक ही गाडी में दो गाडियों के बच्चों को एक साथ ही बिठा लिया।

बाईट - रमेश, स्कूल बैन चालक।

Body:hr_far_03_school_van_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_03_school_van_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.