फरीदाबाद: देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. लगातार पांचवें दिन देश में कोरोना से 1000 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के बीते 24 घंटे में 1 लाख 27 हजार 952 नए मामले सामने आए है. वहीं हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) बिगड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेशभर से 2,498 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 16,854 हो गई है.
वहीं फरीदाबाद में वैक्सीनेशन का काम तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने 100% प्रतिशत वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर मान सिंह ने बताया की फरीदाबाद जिले (Corona Vaccination In Faridabad) में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए 15 लाख 81 हजार 411 का टारगेट रखा गया था. जिसे शुक्रवार शाम पूरा कर लिया गया जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी मेहनत करते हुए एक लाख से ज्यादा कैंपों का आयोजन किया था.
वहीं घर घर जाकर लोगों का टीकाकरण का अभियान भी चलाया गया था. वैक्सीनेशन ही इस महामारी से बचने की संजीवनी बूटी थी जिसके चलते आज करोना के मामले जहां कम हो रहे हैं वही कोई भी गंभीर स्थिति सामने नहीं आई. त्योहारों और रविवार के दिन भी वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहा जिसकी बदौलत इस टारगेट को हासिल किया गया. उन्होंने बताया कि 15 से 17 साल के बच्चों को पहली डोज 87 हजार 287 लग चुकी है और दूसरी डोज लगाने का कार्य जारी है.
ये भी पढ़ें - Haryana corona update: शुक्रवार को 19 मरीजों ने तोड़ा दम, 2 हजार से ज्यादा मामले आए सामने
वहीं 100% प्रतिशत वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि महामारी से बचने का एक ही उपाय वैक्सीनेशन ही है अब जबकि सभी को वैक्सीनेशन लग चुकी है ऐसे में अब महामारी का खतरा कम होगा और लोग सुरक्षित होंगे उन्होंने लोगों से अपील कि कोविड का टीका लगाने के बाद भी करोना गाइडलाइन का पालन करें.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP