ETV Bharat / state

कर्मचारी महासंघ ने केंद्रीय बजट में कर्मचारी वर्ग के लिए विशेष पैकेज की मांग उठाई - union budget 2020 haryana worker

हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने केंद्रीय आम बजट में कर्मचारी वर्ग के लिए विशेष पैकेज की मांग उठाई है. साथ ही सरकारी विभागों को निजीकरण की ओर जाने का विरोध करते हुए सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है.

workers union budget demand haryana
workers union budget demand haryana
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 3:02 PM IST

चरखी दादरी: महासंघ के महासचिव वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता की. इससे पूर्व उन्होंने पदाधिकारियों की मीटिंग लेते हुए कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर आगामी रणनीति तैयार की.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों के साथ सरकार द्वारा लगातार भेदभाव किया जा रहा है. बार-बार मांगों के बारे में अवगत करवाने के बाद भी पूरी नहीं की जा रही हैं. ऐसे में केंद्रीय आम बजट में कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखा जाए. साथ ही बजट में कर्मचारी के साथ-साथ अन्य वर्गों के हितों को भी ध्यान में रखा जाए.

कर्मचारी महासंघ ने केंद्रीय बजट में कर्मचारी वर्ग के लिए विशेष पैकेज की मांग उठाई.

ये भी पढ़ें: पंचकूलाः एजेएल और मानेसर लैंड स्कैम मामले में विशेष सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले आम बजट में जनवरी 2004 से बंद पड़ी पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने, देश के सरकारी विभागों में करोड़ों खाली पदों पर रोजगार उपलब्ध करवाने, सामाजिक सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करवाने, नई भर्ती में पक्के कर्मारियों के लिए अलग से प्रावधान करने के अलावा सरकार विभागों में समान काम-समान वेतन का प्रावधान करने की मांग है.

उन्होंने कहा कि अगर बजट में ऐसा प्रावधान होता है तो निश्चित तौर पर सरकारी विभागों के कर्मचारियों को काफी फायदा मिलेगा और निजीकरण की जरूरत भी नहीं होगी. कर्मचारियों के अलावा युवा, किसान सहित सभी वर्गों का भी ख्याल रखा जाए.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: 100 रुपये प्रति किलो में बिक रहा प्याज अब मिल रहा 40 में, राहत की सांस ले रहे लोग

चरखी दादरी: महासंघ के महासचिव वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता की. इससे पूर्व उन्होंने पदाधिकारियों की मीटिंग लेते हुए कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर आगामी रणनीति तैयार की.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों के साथ सरकार द्वारा लगातार भेदभाव किया जा रहा है. बार-बार मांगों के बारे में अवगत करवाने के बाद भी पूरी नहीं की जा रही हैं. ऐसे में केंद्रीय आम बजट में कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखा जाए. साथ ही बजट में कर्मचारी के साथ-साथ अन्य वर्गों के हितों को भी ध्यान में रखा जाए.

कर्मचारी महासंघ ने केंद्रीय बजट में कर्मचारी वर्ग के लिए विशेष पैकेज की मांग उठाई.

ये भी पढ़ें: पंचकूलाः एजेएल और मानेसर लैंड स्कैम मामले में विशेष सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले आम बजट में जनवरी 2004 से बंद पड़ी पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने, देश के सरकारी विभागों में करोड़ों खाली पदों पर रोजगार उपलब्ध करवाने, सामाजिक सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करवाने, नई भर्ती में पक्के कर्मारियों के लिए अलग से प्रावधान करने के अलावा सरकार विभागों में समान काम-समान वेतन का प्रावधान करने की मांग है.

उन्होंने कहा कि अगर बजट में ऐसा प्रावधान होता है तो निश्चित तौर पर सरकारी विभागों के कर्मचारियों को काफी फायदा मिलेगा और निजीकरण की जरूरत भी नहीं होगी. कर्मचारियों के अलावा युवा, किसान सहित सभी वर्गों का भी ख्याल रखा जाए.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: 100 रुपये प्रति किलो में बिक रहा प्याज अब मिल रहा 40 में, राहत की सांस ले रहे लोग

Intro:कर्मचारी महासंघ ने केंद्रीय बजट में कर्मचारी वर्ग के लिए विशेष पैकेज की मांग उठाई
: विभागों का निजीकरण करने की बजाए सुविधाएं उपलब्ध हों
: कर्मचारियों से हो रहे भेदभाव के चलते ले रहे हैं स्वैच्छिक सेवानिवृति
चरखी दादरी। हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने केंद्रीय आज बजट में कर्मचारी वर्ग के लिए विशेष पैकेज की मांग उठाई है। साथ ही सरकारी विभागों को निजीकरण की ओर जाने का विरोध करते हुए सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है। महासंघ ने कहा कि बजट में कर्मचारी के साथ-साथ अन्य वर्गों के हितों को ध्यान में रखा जाए।Body:महासंघ के महासचिव विरेंद्र सिंह धनखड़ ने पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता की। इससे पूर्व उन्होंने पदाधिकारियों की मीटिंग लेते हुए कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर आगामी रणनीति तैयार की। कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों के साथ सरकार द्वारा लगातार भेदभाव किया जा रहा है। बार-बार मांगों बारे अवगत करवाने के बाद भी पूरी नहीं की जा रही हैं। ऐसे में केंद्रीय आम बजट में कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखा जाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले आम बजट में जनवरी 2004 से बंद पड़ी पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने, देश के सरकारी विभागों में करोड़ों खाली पदों पर रोजगार उपलब्ध करवाने, सामाजिक सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करवाने, नई भर्ती में पक्के कर्मारियों के लिए अलग से प्रावधान करने के अलावा सरकार विभागों में समान काम-समान वेतन का प्रावधान करने की मांग है। अगर बजट में ऐसा प्रावधान होता है तो निश्चित तौर पर सरकारी विभागों के कर्मचारियों को काफी फायदा मिलेगा और निजीकरण की जरूरत भी नहीं होगी। कर्मचारियों के अलावा युवा, किसान सहित सभी वर्गों का भी ख्याल रखा जाए।
बाईट:-
विरेंद्र सिंह, धनखड़, महासचिव हरियाणा कर्मचारी महासंघConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.