चरखी दादरी: चरखी दादरी में गांव झिंझर-सांवड़ मोड़ पर बाइक सवार दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई. एक मृतक उमरवास तो दूसरा रावलधी गांव का रहने वाला था. बौंदकलां थाना पुलिस ने दोनों के शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन द्वारा बाइक को टक्कर मारी है जिसके कारण बाइक सवार नाले में जा गिरे.
ये भी पढ़े- हाईवे से कार हटवाने के दौरान युवकों ने हेड कांस्टेबल से की मारपीट, चारों गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार उमरवास निवासी प्रदीप (25) और रावलधी निवासी प्रदीप (35) दोनों दोस्त थे. वे झिंझर गांव से एक समारोह से बाइक पर दादरी की ओर आ रहे थे. जब वे झिंझर-सांवड़ पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
हादसे में एक युवक बाइक समेत सड़क किनारे बने नाले में गिर गया. वहीं, दूसरा भी बाइक गिरने के कारण करीब 30 गज तक घसीटता चला गया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह दौड़ की तैयारी कर रहे युवकों ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक देखी तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव कब्जे में ले लिए.
ये भी पढ़े- क्या अब कबाड़ हो जाएगी आपकी पुरानी गाड़ी? यहां लीजिए नई स्क्रैप पॉलिसी की जानकारी
परिजनों के अनुसार गांव उमरवास निवासी प्रदीप की शहर के चंपापुरी क्षेत्र में आरओ ठीक करने की दुकान की थी. जबकि रावलधी निवासी प्रदीप खेती करता था. रावलधी निवासी प्रदीप विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं. वहीं, उमरवास निवासी प्रदीप अविवाहित था. बौंदकलां थाना के जांच अधिकारी रामनिवास का कहना है कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया है. परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.