चरखी दादरी: गांव खेड़ी बत्तर में स्थित शिव शक्ति स्टोन क्रशर के प्लांट पर नाइट शिफ्ट में कार्य चल रहा था. इस दौरान आधा दर्जन श्रमिक कार्य पर लगे हुए थे. आज सुबह प्लांट पर कार्य करने के दौरान मशीन से मिट्टी व पत्थर को हटाया जा रहा था. इसी दौरान जेसीबी से कार्य करते समय दीवार गिर पड़ी. जिसके कारण कार्य कर रहे दो श्रमिक दब गए.
हालांकि मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने दीवार हटाकर उन्हें बचाने का प्रयास भी किया. लेकिन इस हादसे में बिहार निवासी 20 वर्षीय ओमप्रकाश व यमुना कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. प्लांट कर्मियों ने दानों के शवों को दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा बजट: मनोहर सरकार से कुछ खास उम्मीदें लगाए बैठा है युवा
वहीं सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों व मृतक के साथियों ने बताया कि मशीन का हैपर टूटने से हादसा हुआ है. अगर मशीन को समय रहते ठीक करवा दिया जाता तो ऐसा हादसा नहीं होता. जेसीबी मशीन से मिट्टी व पत्थर गिरने के कारण दोनों श्रमिक दब गए थे जिसके कारण उनकी मौत हुई है.
सदर पुलिस थाना प्रभारी नरेंद्र दहिया ने बताया कि क्रशर जोन में गांव खेड़ी बत्तर के एक प्लांट पर कार्य करने के दौरान दो श्रमिकों की मौत की सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मौके का मुआयना किया है. परिजनों के आने के बाद उनके बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. वहीं शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच करेगी.
ये भी पढ़ें- गार्बेज प्लांट का जेपी से पोजेशन वापस लेगा नगर निगम, हाउस बैठक में लिया फैसला