चरखी दादरी:चरखी दादरी शहर के कलियाणा मोड़ स्थित शराब ठेका पर बीती रात चोरों ने युवक को गन प्वाइंट पर रख कर शराब का ठेका लूटा साथ ही बदमाशों ने पिस्तोल के बल पर 32 हजार रुपए की नकदी भी लूट ली और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. घटना के बाद डीएसपी राम सिंह बिश्नोई मौके पर पहुंच कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की और आरोपियों को पकड़ने के कई टीमों का गठन किया गया.
दादरी शहर के कलियाणा रोड पर स्थित शराब ठेका पर बीती रात कार में सवार होकर आए बदमाशों ने ठेके के सेल्समैन से बीयर मांगी. सेल्समैन बीयर देने लगा तो बदमाशों ने पिस्तोल तानकर गले में रख दी और 32 हजार रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए . सेल्समैन ने बताया कि बदमाश ने मास्क लगाया हुआ था और पैसे लूटकर कार में बैठ कर फरार हो गए. सेल्समैन ने घटना की सूचना ठेकेदार व पुलिस को दी. देर रात डीएसपी राम सिंह बिश्रोई व सिटी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों से जांच शुरु कर दी.
ये भी पढ़े:किसानों ने सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर किया प्रदर्शन, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जांच अधिकारी एसआई अनूप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची गई थी. बदमाश द्वारा 32 हजार की नकदी छिनने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है.