ETV Bharat / state

दादरी में प्रजनन से पैदा हुई टिड्डियों ने किया हमला

चरखी दादरी में टिड्डी दल एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. जिले में टिड्डी दल ने फसलों पर तीसरी बार अटैक किया है. इस बार ये दल बाहर से नहीं आया बल्कि पहले से मौजूद टिड्डियों के प्रजनन से तैयार बच्चों ने ही फसलों पर कहर बरपाया है.

charkhi dadri locust attack
charkhi dadri locust attack
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 6:10 PM IST

चरखी दादरी: कृषि विभाग और जिला प्रशासन ने दावा किया था कि जिले से टिड्डी दल को भागने और मारने में पूरी सफलता मिली है, लेकिन जिले में टिड्डियों के ताजा हमले ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. दादरी के गांव कलाली व आदमपुर के बीच करीब 70 एकड़ बाजरा व कपास की फसलों पर हजारों की संख्या में टिड्डियों ने कहर बरपाते हुए फसल को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया है.

जिले में टिड्डियों का तीसरा हमला

बता दें कि, पिछले महीने टिड्डी दल ने दादरी जिले में दो बार फसलों पर कहर बरपाया था. कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए कृषि अधिकारियों को टिड्डी दल को खत्म करने के निर्देश दिए गए थे बावजूद इसके टिड्डियां पूरी तरह से नहीं मरी और प्रजनन हुआ. जिसके बाद अब छोटे आकार की टिड्डियों ने बड़े होते हुए फसलों पर तीसरी बार अटैक किया.

दादरी में प्रजनन से पैदा हुई टिड्डियों ने किया हमला, देखिए ये रिपोर्ट.

किसान राजकरण और जयभगवान ने बताया कि टिड्डियों ने उनकी अधिकांश फसल पर हमला किया है. जिसके कारण खेत में ट्रैक्टर चलाकर टिड्डियों को समाप्त करने का भी प्रयास किया है. जिले में टिड्डियों का ये तीसरा हमला है. इस बार टिड्डियों के बच्चों ने हमला किया है.

ये भी पढ़ें- अंबाला के अरुण पर को-वैक्सीन का दो बार ट्रायल, नहीं दिखा दुष्प्रभाव

वहीं इस हमले के बाद कृषि अधिकारी जिले सिंह यादव अपनी टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और निरीक्षण किया. कृषि अधिकारियों ने टिड्डियों को समाप्त करने के लिए दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है. कृषि विभाग द्वारा जहां एक बार फिर से टिड्डियों को भगाने और मारने के लिए प्रयास किया जा रहा है तो वहीं खराब हुई फसल को लेकर किसानों ने सरकार से विशेष गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा देने की मांग की है.

चरखी दादरी: कृषि विभाग और जिला प्रशासन ने दावा किया था कि जिले से टिड्डी दल को भागने और मारने में पूरी सफलता मिली है, लेकिन जिले में टिड्डियों के ताजा हमले ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. दादरी के गांव कलाली व आदमपुर के बीच करीब 70 एकड़ बाजरा व कपास की फसलों पर हजारों की संख्या में टिड्डियों ने कहर बरपाते हुए फसल को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया है.

जिले में टिड्डियों का तीसरा हमला

बता दें कि, पिछले महीने टिड्डी दल ने दादरी जिले में दो बार फसलों पर कहर बरपाया था. कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए कृषि अधिकारियों को टिड्डी दल को खत्म करने के निर्देश दिए गए थे बावजूद इसके टिड्डियां पूरी तरह से नहीं मरी और प्रजनन हुआ. जिसके बाद अब छोटे आकार की टिड्डियों ने बड़े होते हुए फसलों पर तीसरी बार अटैक किया.

दादरी में प्रजनन से पैदा हुई टिड्डियों ने किया हमला, देखिए ये रिपोर्ट.

किसान राजकरण और जयभगवान ने बताया कि टिड्डियों ने उनकी अधिकांश फसल पर हमला किया है. जिसके कारण खेत में ट्रैक्टर चलाकर टिड्डियों को समाप्त करने का भी प्रयास किया है. जिले में टिड्डियों का ये तीसरा हमला है. इस बार टिड्डियों के बच्चों ने हमला किया है.

ये भी पढ़ें- अंबाला के अरुण पर को-वैक्सीन का दो बार ट्रायल, नहीं दिखा दुष्प्रभाव

वहीं इस हमले के बाद कृषि अधिकारी जिले सिंह यादव अपनी टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और निरीक्षण किया. कृषि अधिकारियों ने टिड्डियों को समाप्त करने के लिए दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है. कृषि विभाग द्वारा जहां एक बार फिर से टिड्डियों को भगाने और मारने के लिए प्रयास किया जा रहा है तो वहीं खराब हुई फसल को लेकर किसानों ने सरकार से विशेष गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.