ETV Bharat / state

इनेलो छोड़ने वालों पर सुनैना का तंज, 'कहीं भी चले जाएं पता तो इनेलो ही रहेगा' - चरखी दादरी

पार्टी छोड़कर जाने वालों पर तंज कसते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि जैसे विद्यार्थी स्कूल छोड़कर जाते हैं. वैसे ही इनेलो एक स्कूल है,जिसे छोड़कर जाने वाले लोग विद्यार्थी है.

इनेलो छोड़ने वालों पर सुनैना का तंज, 'कहीं भी चले जाएं पता इनेलो ही रहेगा'
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 5:51 PM IST

चरखी दादरी: इनेलो महिला सेल की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने पार्टी छोड़ने वालों पर तंज कसा है. उन्होंने इनेलो को स्कूल तो पार्टी छोड़े वालों को विद्यार्थी बताया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

'इनेलो स्कूल और पार्टी छोड़ने वाला हैं विद्यार्थी'
चरखी दादरी के बाढड़ा कस्बे में आयोजित चुनरी चौपाल में शामिल होने पहुंची सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो से कई बड़े राजनेता निकले है. भजनलाल, बंसीलाल, लालू यादव और एच.डी. देवगौड़ा भी इनेलो का हिस्सा रह चुके हैं. सुनैना चौटाला ने आगे कहा कि जैसे विद्यार्थी स्कूल छोड़कर जाते हैं. वैसे ही इनेलो एक स्कूल है जिसे छोड़कर जाने वाले लोग विद्यार्थी है.

'पता इनेलो ही रहेगा'
सुनैना चौटाला ने कहा कि पार्टी से जाने वाले कहीं भी क्यों ना चले जाएं, लेकिन उनका पता इनेलो ही रहेगा.

चरखी दादरी: इनेलो महिला सेल की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने पार्टी छोड़ने वालों पर तंज कसा है. उन्होंने इनेलो को स्कूल तो पार्टी छोड़े वालों को विद्यार्थी बताया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

'इनेलो स्कूल और पार्टी छोड़ने वाला हैं विद्यार्थी'
चरखी दादरी के बाढड़ा कस्बे में आयोजित चुनरी चौपाल में शामिल होने पहुंची सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो से कई बड़े राजनेता निकले है. भजनलाल, बंसीलाल, लालू यादव और एच.डी. देवगौड़ा भी इनेलो का हिस्सा रह चुके हैं. सुनैना चौटाला ने आगे कहा कि जैसे विद्यार्थी स्कूल छोड़कर जाते हैं. वैसे ही इनेलो एक स्कूल है जिसे छोड़कर जाने वाले लोग विद्यार्थी है.

'पता इनेलो ही रहेगा'
सुनैना चौटाला ने कहा कि पार्टी से जाने वाले कहीं भी क्यों ना चले जाएं, लेकिन उनका पता इनेलो ही रहेगा.

Intro:सुनैना चौटाला ने पार्टी छोडऩे वाले विधायकों पर तंज कसा
इनेलो पार्टी एक स्कूल, पार्टी छोडऩे वाले हैं विद्यार्थी
: भजनलाल, बंसीलाल, लालू यादव और देवगौड़ा भी रह चुके हैं इनेलो के विद्यार्थी
चरखी दादरी। इनेलो की महिला सेल की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी एक स्कूल हैं। जिस तरह से विद्यार्थी शिक्षा लेने के बाद स्कूल से चले जाते हैं ऐसे ही विधायक बनने के बाद वे पार्टी से जा रहे हैं। इनेलो पार्टी की बदौलत ही भजन लाल, बंसी लाल, लालू यादव और देवगौड़ा जैसे नेता बने हैं। वे चाहे किसी भी पार्टी में हो लेकिन उनका स्कूल इनेलो की रहेगी।Body:सुनैना चौटाला दादरी के कस्बा बाढड़ा में इनेलो महिला चंदड़ी चौपाल सम्मेलन को संबोधित करने पहुंची थी। महिला इनेलो द्वारा बाढड़ा से चुंदड़ी चौपाल कार्यक्रम शुरू किया है। कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व सुनैना चौटाला ने क्रांतिकारी चौक पर राजा मंसाराम और महताब की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। महिला चुंदड़ी चौपाल में सुनैना ने कहा कि इनेलो पार्टी की योजनाओं को महिलाओं के समक्ष पहुंचने के लिए इस तरह के कार्यक्रम शुरू किए हैं। प्रदेश भर में महिला सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों को दिलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी की सरकार आने के बाद गरीब कन्याओं की शादी में पांच लाख रुपये कन्यादान देने का काम किया जाएगा। इसके इलावा बुढ़ापा पैंशन तीन हजार की जाएगी।
विजवल:-
क्रांतिकारी चौक पर राजा मंसाराम और महताब की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पत करते, कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं, स्टेज पर उपस्थित अतिथि, नाचती महिला कार्यकत्र्ता व सुनैना चौटाला के संबोधन के कट-शॉट।
बाईट:-2
सुनैना चौटाला, महिला सेल प्रदेश महासचिव इनेलो।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.